भोपाल। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. ऐसे में मंगलवार को कई इलाकों में हुई बारिश के बाद से यहां के मौसम में नमी आ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश का सिलसिला अब कुछ दिनों तक इसी तरह से जारी रहेगा. ऐसे में आगामी 23 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसके चलके प्रदेश में एक बार फिर मध्यम से सामान्य बारिश की संभावना है. हालांकि, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है.
23 जुलाई को अच्छी बारिश का अनुमान
बता दें कि मौसम विभाग ने बीते 20 जुलाई को प्रदेश के दमोह, रीवा समेत 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया. इन सभी 11 जिलों में तेज बारिश की संभावना भी जताई थी. ऐसे में इन जिलों में बारिश के कारण दो सिस्टम बनना बताए गए. एक सिस्टम जोकि नॉर्थ साउथ ट्रफ लाइन सेंट्रल मध्यप्रदेश से तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से तक गुजर रही है, जिस वजह से भी बारिश का अनुमान है. वहीं बंगाल की खाड़ी में भी 23 जुलाई को एक सिस्टम बनने का अनुमान है. यही कारण है कि प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.
लोगों को गर्मी से मिली राहत
दरअसल. बीते दिन दोपहर बाद प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. यहां आसमान में बादल उमड़ घुमड़ करने लगे और शाम होते-होते बारिश की शुरुआत भी हो गई, हालांकि अभी ज्यादा बारिश तो नहीं हुई है, कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं रिमझिम फुहार पड़ी. किसानों को अब आस है कि जब मानसून की वापसी हो गई है तो इंद्रदेव जरूर मेहरबान होंगे.
खुशी से खिल गए किसानों के चेहरे
बता दें कि प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले कुछ दिनों से काफी तेज धूप हो रही थी और तेज गर्मी पड़ रही थी, जिसकी वजह से किसान मायूस थे, क्योंकि उनकी फसलें सूखने लगी थीं, लंबे समय बाद बीते दो दिन पहले हुई बारिश ने एक बार फिर यहां लोगों को राहत दी है. झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, लंबे समय से किसान अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे क्योंकि उनकी फसलें सूखने लगी थी. धान की नर्सरी सूखने के कगार पर थी. कुछ दिन और बारिश नहीं होती तो पूरी तरह से फसल चौपट हो जाती, ऐसे में बारिश होतो ही किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं.
जानिए क्या होता है येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की जाती है. इस अलर्ट या चेतावनी का मतलब होता है कि हम हमारे इलाके या रूटीन को लेकर सचेत रहें और सावधानी बरतें. येलो अलर्ट जारी करने का मतलब वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है. इस अलर्ट के मुताबिक तुरंत कोई खतरा नहीं होता, लेकिन मौसम के हाल को देखते हुए अपनी जगह और गतिविधि को लेकर सावधान रहना चाहिए.