ETV Bharat / state

PM on Young Voters: फर्स्ट टाइम वोटर को पीएम मोदी ने बताया LUCKY, बोले- अच्छा है आपने कांग्रेस का शासन नहीं देखा

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 6:18 PM IST

मध्य प्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री ने एमपी के उन वोटरों को लकी कहा, जो पहली बार वोट डाल रहे हैं. पीएम ने कहा यह वोटर लकी हैं, जिन्होंने कांग्रेस की सरकार नहीं देखी है.

PM Modi spoke on young voters
यंग वोटर्स पर बोले पीएम मोदी

भोपाल। पीएम मोदी के कार्यकर्ता महाकुंभ के भाषण में महिलाओं के बाद बड़ा फोकस पहली बार के वोटर नौजवानों पर था. उन्होंने कहा कि "एमपी में बीजेपी सरकार को करीब बीस साल पूरे हो चुके हैं. यानि जो युवा इस बार के चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे, वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने बीजेपी की ही सरकार को देखा है. कांग्रेस की बुराईयां और बुरा शासन इन युवाओं ने नहीं देखा.

क्यों कहा मोदी ने एमपी के युवा को लकी: पीएम मोदी ने अपने भाषण में फर्स्ट टाइम वोटर को खास तौर पर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार को लगभग बीस साल पूरे हो चुके हैं. यानि जो युवा इस बार के चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे. उन्होंने बीजेपी की ही सरकार को ही देखा है. ये युवा सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने एमपी में कांग्रेस का वो बुरा शासन वो बुराईयां नहीं देखी है. मोदी ने कहा कि एमपी में कांग्रेस के शासन की पहचान थी, कूनीति कुशासन और करोड़ों का करप्शन. आजादी के बाद मध्यप्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का ही शासन रहा. लेकिन कांग्रेस ने साधन संपन्न मध्य प्रदेश को बीमारू बना दिया."

  • जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी, उसे तबाह और बर्बाद करने का काम किया है। कांग्रेस मध्यप्रदेश को फिर से बीमारू बना देगी।

    कांग्रेस के पास भविष्य की सोच नहीं बची है, कांग्रेस जंग लगा हुआ वह लोहा है, जो बारिश में रखे-रखे ही खत्म हो जाता है।

    - आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/FXCUEM8zux

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा "यहां के युवाओं ने कांग्रेस के जमाने की खराब कानून व्यवस्था नहीं देखी. यहां के युवाओं ने उस दौर के खस्ताहाल सड़कें नहीं देखी. अंधेरे में जीने को मजबूर गांव शहर नहीं देखे. बीजेपी ने अपने हर कार्यकाल में एमपी को नई ऊर्जा के साथ नई ऊंचाई तक पहुंचाया. यहां के युवाओं ने बीजेपी का सुशासन ही देखा है. उन्होंने चारों तरफ से विकास करता एमपी ही देखा है. उन्होंने मध्यप्रदेश को देश के अग्रणी गेहूं उत्पादक राज्य के रुप में देखा है. एमपी को शिक्षा के उभरते केन्द्र के रुप में देखा है."

जिस राज्य में गई वहां कांग्रेस ने बर्बाद किया: पीएम मोदी ने युवा वोटरों का आव्हान करते हुए कहा कि "आने वाले चुनाव बहुत अहम है. हमें ध्यान रखना है कि विकास का जो रास्ता एमपी के लोगों ने बनाया है, उस विकास की गाड़ी सड़क से उतरे नहीं भटके नहीं अटके नहीं. हम अपने आस-पास देख रहे हैं कि जब इन्हें राजस्थान में मौका मिला, कैसे कंग्रेस वहां बर्बादी लाई. कैसे महाराष्ट्र में गठबंधन में शामिल होकर कांग्रेस ने लूट को अपना नंबर वन काम बना दिया है. उन्होंने मध्यप्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि "एमपी के विकास के लिए आने वाले साल महत्वपूर्ण हैं. दुनिया भर से भारत में निवेश आ रहा है. अलग अलग राज्यों में आ रहा है. ये समय मधयप्रदेश को विकसित एमपी बनाने का है. विकसित भारत बनाने का है. इतने महत्वपूर्ण समय में अगर कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी हजारों करोड़ों के घोटाले का इतिहास रखने वाली पार्टी और वोट बैंक का तुष्टिकरण वाली पार्टी को जरा भी मौका मिल गया तो एमपी को बहुत बड़ा नुकसान होगा.

  • मध्य प्रदेश में पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं ने पिछले 18 साल में क्या देखा?

    1. युवाओं के साथ धोखा
    - व्यापम घोटाले में 1 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद
    - पटवारी परीक्षा में 15 लाख के पेपर का बिकना
    - DMAT और नर्सिंग कॉलेज में घोटाले
    - 19 हजार बेरोजगारों और छात्राओं की खुदकुशी… pic.twitter.com/kz8oIupiJf

    — Congress (@INCIndia) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने बताया युवा वोटरों ने 18 साल में क्या देखा: वहीं पीएम मोदी के युवा वोटरों की चर्चा पर कांग्रेस ने पलटवार किया. एमपी कांग्रेस चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि "एमपी में पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं ने व्यापम घोटाले में 23 प्रकार की भर्ती परीक्षाओं में 1 करोड़ युवाओं के भविष्य को बर्बाद होते देखा. लाखों युवाओं ने पटवारी परीक्षा में 15-15 लाख में पेपर बिकते देखा. DMAT और नर्सिंग कॉलेज घोटाले में 19 हजार बेरोजगारों और छात्राओं की खुदकुशी देखी. 44 लाख उज्जवला बहनें महंगाई के कारण रसोई गैस नहीं भरवा पाईं. जबकि 18 लाख उज्जवला बहनें सिर्फ एक सिलेंडर भरवा पाईं. कोविड के समय शिवराज सरकार द्वारा मुर्दों का इलाज देखा. इन 18 सालों में एमपी में दलितों और किसानों पर अत्याचार देखा."

भोपाल। पीएम मोदी के कार्यकर्ता महाकुंभ के भाषण में महिलाओं के बाद बड़ा फोकस पहली बार के वोटर नौजवानों पर था. उन्होंने कहा कि "एमपी में बीजेपी सरकार को करीब बीस साल पूरे हो चुके हैं. यानि जो युवा इस बार के चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे, वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने बीजेपी की ही सरकार को देखा है. कांग्रेस की बुराईयां और बुरा शासन इन युवाओं ने नहीं देखा.

क्यों कहा मोदी ने एमपी के युवा को लकी: पीएम मोदी ने अपने भाषण में फर्स्ट टाइम वोटर को खास तौर पर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार को लगभग बीस साल पूरे हो चुके हैं. यानि जो युवा इस बार के चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे. उन्होंने बीजेपी की ही सरकार को ही देखा है. ये युवा सौभाग्यशाली हैं कि उन्होंने एमपी में कांग्रेस का वो बुरा शासन वो बुराईयां नहीं देखी है. मोदी ने कहा कि एमपी में कांग्रेस के शासन की पहचान थी, कूनीति कुशासन और करोड़ों का करप्शन. आजादी के बाद मध्यप्रदेश में लंबे समय तक कांग्रेस का ही शासन रहा. लेकिन कांग्रेस ने साधन संपन्न मध्य प्रदेश को बीमारू बना दिया."

  • जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी, उसे तबाह और बर्बाद करने का काम किया है। कांग्रेस मध्यप्रदेश को फिर से बीमारू बना देगी।

    कांग्रेस के पास भविष्य की सोच नहीं बची है, कांग्रेस जंग लगा हुआ वह लोहा है, जो बारिश में रखे-रखे ही खत्म हो जाता है।

    - आदरणीय प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/FXCUEM8zux

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री ने कहा "यहां के युवाओं ने कांग्रेस के जमाने की खराब कानून व्यवस्था नहीं देखी. यहां के युवाओं ने उस दौर के खस्ताहाल सड़कें नहीं देखी. अंधेरे में जीने को मजबूर गांव शहर नहीं देखे. बीजेपी ने अपने हर कार्यकाल में एमपी को नई ऊर्जा के साथ नई ऊंचाई तक पहुंचाया. यहां के युवाओं ने बीजेपी का सुशासन ही देखा है. उन्होंने चारों तरफ से विकास करता एमपी ही देखा है. उन्होंने मध्यप्रदेश को देश के अग्रणी गेहूं उत्पादक राज्य के रुप में देखा है. एमपी को शिक्षा के उभरते केन्द्र के रुप में देखा है."

ये भी पढ़ें...

जिस राज्य में गई वहां कांग्रेस ने बर्बाद किया: पीएम मोदी ने युवा वोटरों का आव्हान करते हुए कहा कि "आने वाले चुनाव बहुत अहम है. हमें ध्यान रखना है कि विकास का जो रास्ता एमपी के लोगों ने बनाया है, उस विकास की गाड़ी सड़क से उतरे नहीं भटके नहीं अटके नहीं. हम अपने आस-पास देख रहे हैं कि जब इन्हें राजस्थान में मौका मिला, कैसे कंग्रेस वहां बर्बादी लाई. कैसे महाराष्ट्र में गठबंधन में शामिल होकर कांग्रेस ने लूट को अपना नंबर वन काम बना दिया है. उन्होंने मध्यप्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि "एमपी के विकास के लिए आने वाले साल महत्वपूर्ण हैं. दुनिया भर से भारत में निवेश आ रहा है. अलग अलग राज्यों में आ रहा है. ये समय मधयप्रदेश को विकसित एमपी बनाने का है. विकसित भारत बनाने का है. इतने महत्वपूर्ण समय में अगर कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी हजारों करोड़ों के घोटाले का इतिहास रखने वाली पार्टी और वोट बैंक का तुष्टिकरण वाली पार्टी को जरा भी मौका मिल गया तो एमपी को बहुत बड़ा नुकसान होगा.

  • मध्य प्रदेश में पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं ने पिछले 18 साल में क्या देखा?

    1. युवाओं के साथ धोखा
    - व्यापम घोटाले में 1 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद
    - पटवारी परीक्षा में 15 लाख के पेपर का बिकना
    - DMAT और नर्सिंग कॉलेज में घोटाले
    - 19 हजार बेरोजगारों और छात्राओं की खुदकुशी… pic.twitter.com/kz8oIupiJf

    — Congress (@INCIndia) September 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने बताया युवा वोटरों ने 18 साल में क्या देखा: वहीं पीएम मोदी के युवा वोटरों की चर्चा पर कांग्रेस ने पलटवार किया. एमपी कांग्रेस चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि "एमपी में पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं ने व्यापम घोटाले में 23 प्रकार की भर्ती परीक्षाओं में 1 करोड़ युवाओं के भविष्य को बर्बाद होते देखा. लाखों युवाओं ने पटवारी परीक्षा में 15-15 लाख में पेपर बिकते देखा. DMAT और नर्सिंग कॉलेज घोटाले में 19 हजार बेरोजगारों और छात्राओं की खुदकुशी देखी. 44 लाख उज्जवला बहनें महंगाई के कारण रसोई गैस नहीं भरवा पाईं. जबकि 18 लाख उज्जवला बहनें सिर्फ एक सिलेंडर भरवा पाईं. कोविड के समय शिवराज सरकार द्वारा मुर्दों का इलाज देखा. इन 18 सालों में एमपी में दलितों और किसानों पर अत्याचार देखा."

Last Updated : Sep 25, 2023, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.