ETV Bharat / state

Mission MP 2023 जनता के सामने अपनी 3 साल की उपलब्धियां रखेगी सरकार, शिवराज सिंह ने पेश किया रोडमैप

चुनावी साल में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान फुल फार्म में आ गए हैं. वह किसी भी कोने को छूटने नहीं देना चाहते. इसके लिए वह अधिकारियों से लेकर विभागों के मंत्रियों तक की लगातार समीक्षा स्वयं भी कर रहे हैं और करवा भी रहे हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा है या नहीं, इसकी माइक्रो मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रियों और अधिकारियों को साफतौर पर निर्देश दिया है कि सरकार के कामों को हितग्राहियों तक अवश्य पहुंचाएं. इतना ही नहीं उन्होंने इस चुनावी साल में सिर्फ युवा, आदिवासी और महिलाओं पर फोकस करने को कहा है. (Mission mp 2023)

mission mp 2023
जनता के सामने अपनी 3 साल की उपलब्धियां रखेगी सरकार
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 10:47 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों के सामने अगले एक साल की अपनी प्राथमिकताओं को रखा. अगले एक साल सरकार युवा, आदिवासी और महिलाओं को फोकस करके काम करेगी. तय किया गया है कि हितग्राहीमूलक योजनाओं की मंत्रियों द्वारा माइक्रो मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं सरकार ने घोषणा की है कि गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रदेश भर में जनता की भागीदारी वाले कार्यक्रम किए जाएंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार मार्च माह में पिछले तीन साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी. (Government present achievements 3 years in front public) (Shivraj singh presented the roadmap)

MP Mission 2023 मुकाबले से पहले कमलनाथ दिखा रहे जीत का दम, क्या कांग्रेस खेल रही मनोवैज्ञानिक खेल

सीएम ने कहा अर्जेंट और महत्वपूर्ण काम जनता को बताएंः मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई मंत्रियों, मुख्य सचिव, तमाम विभाग प्रमुखों से लेकर लेकर एसपी, आईजी की बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास में सभी जी जान से जुट जाएं. सीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों के सामने प्रदेश के विकास का रोडमैप रखा. सीएम ने कहा कि जनता को बताएं कि सरकार के अर्जेंट काम कौन से हैं. और कौन-कौन से महत्वपूर्ण कदम प्रदेश और जनता की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे हैं. सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं. योजनाओं का लोगों को कितना लाभ मिला उसका हर रोज फीडबैक भी लें. इस माह प्रदेश में ग्लोबल समिट, प्रवासी भारतीय दिवस, खेलो इंडिया और जी-20 की बैठक होने जा रही है. इन चारों कार्यक्रम में जीरो इफेक्ट और मैग्जीमम इफेक्ट के साथ काम करना है. इन कार्यक्रम से प्रदेश की छवि राष्ट्रीय एवं विश्व स्तर पर बनेगी. (CM said tell urgent and important work to public)

23 मार्च से मंत्री अपने विभागों की उपलब्धियां बताएंगेः पिछले तीन साल की सरकार अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी. इसके लिए 23 मार्च से मंत्री अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों को जनता के सामने पेश करेंगे. इसमें बताया जाएगा कि सरकार ने कौन-कौन सी योजनाएं शुरू की और उससे कितने लोगों को लाभ पहुंचा. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जल, जीवन, मिशन, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री भू आवास योजना, आपका राशन आपके द्वार जैसी हितग्राहीमूलक योजनाओं का सरकार हर रोज फीड बैक लेगी. इसके लिए सीएम ने सभी मंत्रियों और विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए हैं कि हर रोज हितग्राही को फोन लगाएं और योजना की जमीनी हकीकत जाने. सीएम ने निर्देश दिया कि प्रदेश में की जा रही 1 लाख 15 हजार भर्तियों का काम 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए. इनके अलावा भी कोशिश करें कि और पदों पर भर्तियां निकल सकें. (Ministers will tell achievements from March 23)

पेसा एक्ट की लगातार समीक्षा करेंः सीएम ने निर्देश दिए कि पेसा एक्ट को लेकर लगातार समीक्षा करें. इसको लेकर प्रदेश भर में आने वाली किसी तरह की परेशानियों को दूर करें. प्रदेश में सहरिया, बैगा, भारिया जैसी अलग वर्ग की पंचायतों का भी गठन किया जाएगा. प्रदेश में संचालित तमाम छात्रावासों की निगरानी के लिए प्रदेश में एक अलग से अधिकारी को तैनात किया जाएगा, जो छात्रावासों की तमाम व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा. (Regularly review the pesa act)

यह होंगे बड़े कार्यक्रमः

  • 1 फरवरी से 15 फरवरी तक गांव स्तर तक विकास यात्राएं निकाली जाएंगी. इसमें उद्घाटन और शिलांन्यास कार्यक्रम किए जाएंगे.
  • 26 जनवरी सिर्फ परंपरागत कार्यक्रम बनकर न रह जाए, इसलिए गणतंत्र दिवस पर जनता की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा. इसके तहत जनभागीदारी के तहत कार्यक्रम किए जाएंगे.
  • 5 फरवरी को रविदास जयंती पर अनुसूचित जनजाति वर्ग की दिशा में कई कार्यक्रम होंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम किए जाएंगे.
  • 23 मार्च को 3 साल की उपलब्धियों को विभागवार जनता के सामने रखा जाएगा.
  • 6 अप्रैल से 30 अप्रेल तक मुख्यमंत्री जनसुविधा अभियान प्रदेश भर में चलाया जाएगा. (Government present achievements 3 years in front public)

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों के सामने अगले एक साल की अपनी प्राथमिकताओं को रखा. अगले एक साल सरकार युवा, आदिवासी और महिलाओं को फोकस करके काम करेगी. तय किया गया है कि हितग्राहीमूलक योजनाओं की मंत्रियों द्वारा माइक्रो मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं सरकार ने घोषणा की है कि गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रदेश भर में जनता की भागीदारी वाले कार्यक्रम किए जाएंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार मार्च माह में पिछले तीन साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी. (Government present achievements 3 years in front public) (Shivraj singh presented the roadmap)

MP Mission 2023 मुकाबले से पहले कमलनाथ दिखा रहे जीत का दम, क्या कांग्रेस खेल रही मनोवैज्ञानिक खेल

सीएम ने कहा अर्जेंट और महत्वपूर्ण काम जनता को बताएंः मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई मंत्रियों, मुख्य सचिव, तमाम विभाग प्रमुखों से लेकर लेकर एसपी, आईजी की बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास में सभी जी जान से जुट जाएं. सीएम ने मंत्रियों और अधिकारियों के सामने प्रदेश के विकास का रोडमैप रखा. सीएम ने कहा कि जनता को बताएं कि सरकार के अर्जेंट काम कौन से हैं. और कौन-कौन से महत्वपूर्ण कदम प्रदेश और जनता की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे हैं. सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं. योजनाओं का लोगों को कितना लाभ मिला उसका हर रोज फीडबैक भी लें. इस माह प्रदेश में ग्लोबल समिट, प्रवासी भारतीय दिवस, खेलो इंडिया और जी-20 की बैठक होने जा रही है. इन चारों कार्यक्रम में जीरो इफेक्ट और मैग्जीमम इफेक्ट के साथ काम करना है. इन कार्यक्रम से प्रदेश की छवि राष्ट्रीय एवं विश्व स्तर पर बनेगी. (CM said tell urgent and important work to public)

23 मार्च से मंत्री अपने विभागों की उपलब्धियां बताएंगेः पिछले तीन साल की सरकार अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी. इसके लिए 23 मार्च से मंत्री अपने-अपने विभागों की उपलब्धियों को जनता के सामने पेश करेंगे. इसमें बताया जाएगा कि सरकार ने कौन-कौन सी योजनाएं शुरू की और उससे कितने लोगों को लाभ पहुंचा. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जल, जीवन, मिशन, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री भू आवास योजना, आपका राशन आपके द्वार जैसी हितग्राहीमूलक योजनाओं का सरकार हर रोज फीड बैक लेगी. इसके लिए सीएम ने सभी मंत्रियों और विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश दिए हैं कि हर रोज हितग्राही को फोन लगाएं और योजना की जमीनी हकीकत जाने. सीएम ने निर्देश दिया कि प्रदेश में की जा रही 1 लाख 15 हजार भर्तियों का काम 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए. इनके अलावा भी कोशिश करें कि और पदों पर भर्तियां निकल सकें. (Ministers will tell achievements from March 23)

पेसा एक्ट की लगातार समीक्षा करेंः सीएम ने निर्देश दिए कि पेसा एक्ट को लेकर लगातार समीक्षा करें. इसको लेकर प्रदेश भर में आने वाली किसी तरह की परेशानियों को दूर करें. प्रदेश में सहरिया, बैगा, भारिया जैसी अलग वर्ग की पंचायतों का भी गठन किया जाएगा. प्रदेश में संचालित तमाम छात्रावासों की निगरानी के लिए प्रदेश में एक अलग से अधिकारी को तैनात किया जाएगा, जो छात्रावासों की तमाम व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा. (Regularly review the pesa act)

यह होंगे बड़े कार्यक्रमः

  • 1 फरवरी से 15 फरवरी तक गांव स्तर तक विकास यात्राएं निकाली जाएंगी. इसमें उद्घाटन और शिलांन्यास कार्यक्रम किए जाएंगे.
  • 26 जनवरी सिर्फ परंपरागत कार्यक्रम बनकर न रह जाए, इसलिए गणतंत्र दिवस पर जनता की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा. इसके तहत जनभागीदारी के तहत कार्यक्रम किए जाएंगे.
  • 5 फरवरी को रविदास जयंती पर अनुसूचित जनजाति वर्ग की दिशा में कई कार्यक्रम होंगे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम किए जाएंगे.
  • 23 मार्च को 3 साल की उपलब्धियों को विभागवार जनता के सामने रखा जाएगा.
  • 6 अप्रैल से 30 अप्रेल तक मुख्यमंत्री जनसुविधा अभियान प्रदेश भर में चलाया जाएगा. (Government present achievements 3 years in front public)
Last Updated : Jan 2, 2023, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.