नई दिल्ली/ भोपाल: दिल्ली एयरपोर्ट पर वर्ल्ड नंबर 2 निशानेबाज मनु भाकर को बदसलूकी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर के जरिए खेल मंत्री से मदद मांगी. मनु दिल्ली से भोपाल आ रहीं थीं.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस घटना के बाद मनु भाकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेलमंत्री किरण रिजिजू सहित कई अधिकारियों को टैग कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसके बाद खेलमंत्री ने तत्काल एयरपोर्ट पर अधिकारियों से बातचीत की, जिसके बाद उन्हें फ्लाइट में बैठने की इजाजत दी गई. इसके बाद मनु ने उन्हें धन्यवाद किया.
कौन है भाकर ?
मनु भाकर 2018 में मेक्सिको में आयोजित ISSF वर्ल्डकप में 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्सड में गोल्ड मेडल जीत चुकी है. इसके अलावा वह कॉमनवेल्थ गेम्स और यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं.