भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या और हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि दोनों मामला बीती रात का है, जब मामूली विवाद को लेकर अशोका गार्डन में एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया. वहीं निशातपुरा में भी पैसे के विवाद को लेकर दोस्त ने दोस्त को चाकू मार चोट पहुंचाई.
- दोनों नाबालिग थे पड़ोसी
एएसपी राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि दोनों नाबालिग कई सालों से पड़ोस में ही रह रहे हैं और बचपन से ही साथ रहे हैं, वहीं बीती रात दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मृतक सनी सिंह का दोस्त उसके घर गया अपने पापा को ले आया, इसके बाद उन दोनों में कुछ बातचीत हुई और आरोपी नाबालिग ने चाकू निकाला और उसे मौत के घाट उतार दिया. विवाद का कारण आपसी झगड़ा है. पुलिस ने बताया की नाबालिग और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
- लगभग 20 साल से हैं दोनों पड़ोसी
मृतक और मारने वाले की उम्र 17 साल ही है, और इनके परिजन आपस में 20 साल से पड़ोसी हैं. थोड़ी ही दूरी पर दोनों का घर है, और दोनों बचपन से ही साथ खेलते आए हैं, पर बीती रात्रि किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ और यह बात परिवार तक पहुंच गई, जिसके बाद आरोपी नाबालिग ने अपने ही दोस्तों को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.
- निशातपुरा में भी पैसे को लेनदेन को लेकर ऐसा ही मामला आया सामने
निशातपुरा में भी पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्त ने दोस्त की हत्या का प्रयास किया है, जिसमें युवक को चाकू मारा गया है. युवक को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने अटेम्प्ट टू मर्डर के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों का विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था. जिसके बाद पीड़ित ने मामला दर्ज कराया और उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी जुबेर अख्तर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
- दोनों मामले में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
दोनों मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक मामले में नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, तो दूसरे में दोस्त पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों ही मामले दोस्त से जुड़े हुए हैं जिन्होंने अपने ही दोस्तों को जान से मारा और मारने की कोशिश की है.