भोपाल। राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, बताया जा रहा है नाबालिग हैदराबाद में रहती है और उससे पहले वह भोपाल में रहती थी, जिसके बाद वह अपने माता पिता के साथ हैदराबाद रहने चली गई, उसी मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से उसका परिचय था, उसने नाबालिग को बहला फुसलाकर भोपाल बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर जब नाबालिग हैदराबाद गई, तो उसने अपनी मां को पूरी जानकारी दी,जिसके बाद मां ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, जीरो पर एफआईआर दर्ज होने के बाद हैदराबाद पुलिस ने मामला भोपाल की बिलखिरिया पुलिस को सौंपा है.अब राजधानी भोपाल की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
हैदराबाद जाने से पहले नाबालिग रहती थी भोपाल
बताया जा रहा है कि नाबालिग पूर्व में भोपाल में ही रहती थी और कुछ वर्ष पूर्व अपने माता पिता के साथ हैदराबाद गई थी, उस दौरान उसके पास में रहने वाले युवक से उसकी दोस्ती हो गई थी और फिर उनकी आए दिन बातचीत होती थी, वहीं 1 दिन नाबालिग को आरोपी ने भोपाल बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, फिर नाबालिग वापस हैदराबाद चली गई, वहां जाकर उसने मां को पूरी घटना बताई, इसके बाद उसकी मां ने हैदराबाद में प्रकरण दर्ज कराया और हैदराबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जीरो पर डायरी बिलखिरिया पुलिस को सौंपी है,अब बिलखिरिया पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
घुमाने के बहाने नाबालिग से होटल में किया दुष्कर्म, पहले से थी दोनों की पहचान
नाबालिग की मां ने कराई एफआईआर दर्ज
नाबालिग जब हैदराबाद भोपाल से पहुंची, तो नाबालिग की मां ने उससे पूछताछ की, तब नाबालिग ने सारी घटना मां को बताई, उसके बाद उसकी मां ने हैदराबाद पुलिस को जानकारी दी, हैदराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जीरो पर डायरी बिलखिरिया थाने में पहुंचा दी, जिसके बाद अब बिलखिरिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.