ETV Bharat / state

नाबालिक को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, ट्रक से बिस्किट छोड़ सिगरेट ले उड़े चोर - सिगरेट ले उड़े चोर

राजधानी में एक एक युवक ने नाबालिग को किताब दिलाने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म के मामले को अंजाम दिया है. वहीं दूसरा मामला खजूरी सड़क थाना क्षेत्र का है, जहां भोपाल-इंदौर हाइवे पर आरोपियों ने ट्रक में रखीं सिगरेट लूट लीं और बिस्किट छोड़कर भाग गए, फिलहाल दोनों ही मामले में जांच जारी है.

Minor misdemeanor
नाबालिग से दुष्कर्म
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 4:28 PM IST

भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी को जमानत मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर डायरी कमजोर बनाने और आरोपी को जमानत मिलने को लेकर आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर NCRPC ने तलब किया है और एसपी नॉर्थ से 10 दिन की सही जांच रिपोर्ट मांगी है, लेकिन एसपी नॉर्थ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस तरह की किसी भी रिपोर्ट मांगने को लेकर इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि उनसे किसी भी तरह की जानकारी मांगी जाती है, तो वे उसे जरूर देंगे.

नाबालिग से दुष्कर्म

बता दें कि मामला 19 अगस्त का है, जब नाबालिक का दोस्त उसे सस्ती किताब दिलाने के नाम पर सीहोर रोड स्थित एक हुक्का लाउंज में ले गया और उसको नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया. आरोपी ने पीड़िता के फोटो और वीडियो बना लिए, जिसे वायरल करने की धमकी भी दी गई. इस मामले में परिजन का आरोप है कि आरोपी अमीर परिवार से है और उसके पिता के बीजेपी से संबंध हैं, जिसके चलते पुलिस ने डायरी कमजोर बनाई और आरोपी को जमानत मिल गई.

आरोपी पीड़िता के घर के सामने से निकलता है और उसे बार-बार परेशान भी करता है. मामले का संज्ञान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया और एसपी नॉर्थ से 10 दिनों में सही रिपोर्ट की मांग की, लेकिन अधिकारी ने मामले को लेकर साफ इनकार कर दिया है, फिलहाल जांच जारी है.

राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल-इंदौर हाइवे पर ट्रक लूटने का मामला सामने आया है. बता दें कि पहले लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक को रुकवाया और उसके ड्राइवर को बंधक बनाया और ट्रक में रखीं 5 लाख रुपए की सिगरेट लूटकर ले गए. इसके अलावा ट्रक में बिस्किट भी रखे थे, लेकिन लुटेरों को बिस्किट रास नहीं आए और ट्रक में रखी सिगरेट लेकर रफूचक्कर हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी को जमानत मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर डायरी कमजोर बनाने और आरोपी को जमानत मिलने को लेकर आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर NCRPC ने तलब किया है और एसपी नॉर्थ से 10 दिन की सही जांच रिपोर्ट मांगी है, लेकिन एसपी नॉर्थ मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने इस तरह की किसी भी रिपोर्ट मांगने को लेकर इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि उनसे किसी भी तरह की जानकारी मांगी जाती है, तो वे उसे जरूर देंगे.

नाबालिग से दुष्कर्म

बता दें कि मामला 19 अगस्त का है, जब नाबालिक का दोस्त उसे सस्ती किताब दिलाने के नाम पर सीहोर रोड स्थित एक हुक्का लाउंज में ले गया और उसको नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया. आरोपी ने पीड़िता के फोटो और वीडियो बना लिए, जिसे वायरल करने की धमकी भी दी गई. इस मामले में परिजन का आरोप है कि आरोपी अमीर परिवार से है और उसके पिता के बीजेपी से संबंध हैं, जिसके चलते पुलिस ने डायरी कमजोर बनाई और आरोपी को जमानत मिल गई.

आरोपी पीड़िता के घर के सामने से निकलता है और उसे बार-बार परेशान भी करता है. मामले का संज्ञान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया और एसपी नॉर्थ से 10 दिनों में सही रिपोर्ट की मांग की, लेकिन अधिकारी ने मामले को लेकर साफ इनकार कर दिया है, फिलहाल जांच जारी है.

राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल-इंदौर हाइवे पर ट्रक लूटने का मामला सामने आया है. बता दें कि पहले लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में ट्रक को रुकवाया और उसके ड्राइवर को बंधक बनाया और ट्रक में रखीं 5 लाख रुपए की सिगरेट लूटकर ले गए. इसके अलावा ट्रक में बिस्किट भी रखे थे, लेकिन लुटेरों को बिस्किट रास नहीं आए और ट्रक में रखी सिगरेट लेकर रफूचक्कर हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.