ETV Bharat / state

कांग्रेस के पास न नेता और न नीति, इसलिए विधायकों का पार्टी से मोह भंग हो रहा है : विश्वास सारंग - BHOPAL NEWS

कांग्रेस विधायकों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. जिस पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि जो लोग बिकाऊ हैं, उन्हें बीजेपी खरीद रही है, लेकिन बीजेपी जनता के भरोसे को नहीं खरीद सकती. वहीं इस पर पलटवार करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि कांग्रेस के पास ना नेता है और ना ही नीति इस लिए विधायकों का पार्टी से मोह भंग हो रहा है.

Congress MLAs joining BJP
कांग्रेस विधायक बीजेपी में हो रहे शामिल
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 9:56 AM IST

भोपाल। 15 साल बाद कांग्रेस मध्यप्रदेश की सत्ता में आई थी, लेकिन उसके ही विधायकों ने फिर बीजेपी को सत्ता के सिंहासन पर बैठा दिया और यही सिलसिला अभी भी जारी है. एक-एक कर कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी खरीद फरोख्त कर रही है, लोकतंत्र की हत्या करके कांग्रेस विधायकों को बीजेपी में शामिल करवा रही है. जिसपर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग का कहना है की कांग्रेस में ना तो कोई नेता है और ना ही कोई नीति, इसलिए उसके विधायकों का मोह भंग होता जा रहा है.

कांग्रेस विधायक बीजेपी में हो रहे शामिल

दरअसल भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद सत्ता मिली थी और अब लगातार कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं. सबसे पहले बड़ा मलहरा से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने विधायक पद से इस्तीफा दिया. उसके बाद नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गई है. जानकारों की माने तो अभी 6 से ज्यादा कांग्रेस विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.

क्या कहते है जानकार

वर्तमान हालात के हिसाब से प्रदेश में 26 विधानसभा सीट खाली हो चुकी हैं, जिन पर उपचुनाव होना है, लेकिन बीजेपी को उम्मीद है कि जिस पार्टी में नेता और नीति नहीं है. तो ऐसे में लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस विधायकों का बीजेपी में जाने पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि जो लोग बिकाऊ हैं, उन्हें बीजेपी खरीद रही है, लेकिन बीजेपी जनता के भरोसे को नहीं खरीद सकती. अगर अभी 26 सीटों पर उपचुनाव हो जाए तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे.

भोपाल। 15 साल बाद कांग्रेस मध्यप्रदेश की सत्ता में आई थी, लेकिन उसके ही विधायकों ने फिर बीजेपी को सत्ता के सिंहासन पर बैठा दिया और यही सिलसिला अभी भी जारी है. एक-एक कर कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी खरीद फरोख्त कर रही है, लोकतंत्र की हत्या करके कांग्रेस विधायकों को बीजेपी में शामिल करवा रही है. जिसपर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग का कहना है की कांग्रेस में ना तो कोई नेता है और ना ही कोई नीति, इसलिए उसके विधायकों का मोह भंग होता जा रहा है.

कांग्रेस विधायक बीजेपी में हो रहे शामिल

दरअसल भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद सत्ता मिली थी और अब लगातार कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल होते जा रहे हैं. सबसे पहले बड़ा मलहरा से विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने विधायक पद से इस्तीफा दिया. उसके बाद नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी ने विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गई है. जानकारों की माने तो अभी 6 से ज्यादा कांग्रेस विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं.

क्या कहते है जानकार

वर्तमान हालात के हिसाब से प्रदेश में 26 विधानसभा सीट खाली हो चुकी हैं, जिन पर उपचुनाव होना है, लेकिन बीजेपी को उम्मीद है कि जिस पार्टी में नेता और नीति नहीं है. तो ऐसे में लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस विधायकों का बीजेपी में जाने पर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी का कहना है कि जो लोग बिकाऊ हैं, उन्हें बीजेपी खरीद रही है, लेकिन बीजेपी जनता के भरोसे को नहीं खरीद सकती. अगर अभी 26 सीटों पर उपचुनाव हो जाए तो कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे.

Last Updated : Jul 21, 2020, 9:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.