भोपाल। मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना को लेकर अहम बैठक की. जहां उन्होंने मुख्य रूप से रोज होने वाले टेस्ट में जो टारगेट हासिल करना है उसको लेकर निर्देश दिए कि 24 घंटे में पेशेंट को रिपोर्ट मिल जानी चाहिए.
सारंग ने सभी डीन और सीएमएचओ को आपस में आपसी सामंजस्य बनाकर कोविड के मद्देनजर आवश्यक रूप से चर्चा करने के निर्देश दिए हैं. कोविड के दौर में रिसर्च विंग संकट से निपटने के लिए विस्तृत रूप से स्टडी करें. स्टडी से सामने आए पहलुओं की जानकारी शासन प्रशासन को दें.
केंद्रीय मंत्री ने सादगी से मनाई होली, लोगों के घर पहुंचकर फाग देकर दी बधाई
24 घंटे में पोर्टल पर दर्ज हो रिपोर्ट
- मेडिकल कॉलेज में जो हमारा सितंबर महीने का पीक था, उस समय के बिस्तरों में भी 5% का इजाफा करते हुए उन्हें टारगेट दिया गया है की हर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन बेड, एलटीयू और आईसीयू बेड की पूरी व्यवस्था की जाए. उन्होंने बताया कि लगभग सभी मेडिकल कॉलेज में टारगेट पूरा कर लिया गया है.
- प्रकरण बढ़ रहे हैं परंतु घबराने की ज़रूरत नहीं है
- निशुल्क टैस्टिंग और इलाज की पूरी व्यवस्था है.
- सभी जिलों में बेडस की पर्याप्त उपलब्धता.
- वैक्सीनेशन कोरोना से बचने का प्रभावी तरीका.
- मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा की.
- 60 उम्र वालों को या फिर 45 की उम्र जिन्हें कोमोरबिडिटी हो टीका लगाया जा रहा है. आगामी 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को भी टीके लगाए जाएंगे.
- निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कोरोना का वैक्सीन अवश्य लगवाएं. अभी तक प्रदेश में 31 लाख व्यक्तियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जा चुका है.
- मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना और ओपन जेल
- बैठक में कोरोना की ज़िलेवार समीक्षा में बताया गया कि मास्क नहीं पहनने व सामाजिक दूरी का पालन न करने पर जुर्माना और ओपन जेल की कार्रवाई की जा रही है.
प्रदेश में 12995 एक्टिव केस
प्रदेश में कोरोना के कुल 12995 एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना संक्रमण में प्रदेश 6 वें स्थान पर है. प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 6.6 है.
15 जिलों में 20 से अधिक मामले आए
प्रदेश के 15 ज़िलों में 20 से अधिक नए प्रकरण आए हैं, इंदौर में 619, भोपाल में 460, जबलपुर में 159, उज्जैन में 85, रतलाम में 76, ग्वालियर में 67, विदिशा में 58, बैतूल में 56, खरगोन में 39, छिंदवाड़ा में 36, सागर में 32, नरसिंहपुर में 26, देवास में 25, शहडोल में 25, बुरहानपुर में 22 नए मामले आए हैं. छिंदवाड़ा में चिकित्सा विशेषज्ञों का दल भेजे जाने के निर्देश दिए गए.