भोपाल। विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि 'राइट टू वॉटर' को लेकर गहन मंथन किया जा रहा है, बजट सत्र में इसे लाया भी जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में मध्य प्रदेश पहला राज्य होगा, जहां पर राइट टू वॉटर लागू किया जाएगा.
मंत्री सुखदेव पांसे ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में माफिया राज कायम कर दिया था, लेकिन सीएम कमलनाथ के शासन में इस माफियाराज को अब पूरी तरह से खत्म किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधानसभा सत्र के दौरान किसानों के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को क्या घेरेगी, बीजेपी की सरकार के द्वारा तो खुद 2008 में शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ही घोषणा की गई थी कि किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया.
मंत्री सुखदेव पांसे ने निशाना साधते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ के द्वारा जब प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया, तो अब इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ किसानों के लिए सब कुछ करेंगे, बस थोड़ा सा इंतजार कीजिए.