भोपाल। मासूम के साथ रेप और हत्या के आरोपी को सजा दिलाने वाली कमला नगर पुलिस को जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सम्मानित किया है. शर्मा ने कमला नगर थाने की पुलिस को 20 हजार रुपए का इनाम भी दिया.
इस केस को सॉल्व करने वाली कमला नगर थाना के 26 पुलिस अधिकारियों को मंत्री पीसी शर्मा ने इनाम दिया. वहीं 4 पुलिसकर्मियों को 22 हजार रुपए और 22 पुलिस वालों को 20 हजार रुपए का इनाम दिया गया. 8 जून को भोपाल की मांडव बस्ती में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आया था.
पुलिस ने महज 4 दिन में कोर्ट में चालान पेश किया था. 28 दिन तक चले ट्रायल के बाद कोर्ट ने आरोपी विष्णु को दोषी मानते हुए कोर्ट ने उसे सजा-ए-मौत दे दी. मामले मे 30 लोगों के बयान दर्ज किए गए थे. मंत्री पीसी शर्मा के पहले डीआईजी इरशाद वली ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया था.