ETV Bharat / state

जन्मदिन पर मंत्री सकलेचा पहुंचे वृद्ध आश्रम, बुजुर्गों से मिलकर लिया व्यवस्थाओं का जायजा - मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का जन्मदिन

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने अपने जन्मदिन पर भोपाल के आनंद धाम आश्रम का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद बुजुर्गों से भी बातचीत की साथ ही बुजुर्गों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है.

Minister inspects ashram in Bhopal
मंत्री ने आश्रम का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 1:00 PM IST

भोपाल। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राजधानी भोपाल के आनंद धाम आश्रम का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद बुजुर्गों से भी बातचीत की है. साथ ही बुजुर्गों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर तरह के संभव प्रयास किए जाएं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन भी किया जाए और यहां आने वाले हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए कहा जाए.

मंत्री ने आश्रम का निरीक्षण किया
इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने सेवा भारती संस्था के द्वारा आनंद धाम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों और वंचितों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न केंद्रों का अवलोकन भी किया है. इस दौरान उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों के कल्याण के लिए सेवा भारती के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहना दी है. वृद्ध आश्रम में बनाए गए अलग-अलग केंद्रों में बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए संचालित किए जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया है. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों के लिए फिजियोथैरेपी यूनिट, चिकित्सा कक्ष और व्यायाम कक्ष का भी निरीक्षण किया है.मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से प्रदेश भर के लोगों को लगातार कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मैंने अपना जन्मदिन ना मनाने का निर्णय लिया था, लेकिन बुजुर्गों के बीच आकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना सबसे सुखद पल है. इस वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां बुजुर्गों के लिए विशेष तौर पर लाइब्रेरी और चिकित्सा सेंटर भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर केंद्र आकर यहां की गतिविधियों में आगे भी सम्मिलित होंगे और व्यक्तिगत रूप से भी यथासंभव अपना योगदान देंगे.

भोपाल। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर राजधानी भोपाल के आनंद धाम आश्रम का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद बुजुर्गों से भी बातचीत की है. साथ ही बुजुर्गों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर तरह के संभव प्रयास किए जाएं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन भी किया जाए और यहां आने वाले हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिए कहा जाए.

मंत्री ने आश्रम का निरीक्षण किया
इस दौरान मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने सेवा भारती संस्था के द्वारा आनंद धाम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों और वंचितों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न केंद्रों का अवलोकन भी किया है. इस दौरान उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों के कल्याण के लिए सेवा भारती के द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहना दी है. वृद्ध आश्रम में बनाए गए अलग-अलग केंद्रों में बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए संचालित किए जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया है. इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों के लिए फिजियोथैरेपी यूनिट, चिकित्सा कक्ष और व्यायाम कक्ष का भी निरीक्षण किया है.मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से प्रदेश भर के लोगों को लगातार कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए मैंने अपना जन्मदिन ना मनाने का निर्णय लिया था, लेकिन बुजुर्गों के बीच आकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना सबसे सुखद पल है. इस वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. यहां बुजुर्गों के लिए विशेष तौर पर लाइब्रेरी और चिकित्सा सेंटर भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर केंद्र आकर यहां की गतिविधियों में आगे भी सम्मिलित होंगे और व्यक्तिगत रूप से भी यथासंभव अपना योगदान देंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.