भोपाल। जिला पंचायत और जनपद पंचायत सीईओ की समीक्षा बैठक में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन गांवों को कागजों पर ओडीएफ कर दिया गया था, उन्हें अब जमीन पर स्वच्छ बनाएं.
मंत्री ने पिछले दो सालों से अधूरे पड़े कामों को जल्द पूरा करने को कहा. उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि छोटे कामों को तवज्जो दें और विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल के साथ काम करें. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जिला और जनपद पंचायत के ज्यादातर अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कई अधिकारियों के काम में अभी भी सुधार नहीं दिखाई दे रहा.
उन्होंने ऐसे अधिकारी को अपना काम दुरुस्त करने की सलाह दी है. मंत्री ने कहा कि किसी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर काम करना छोड़ दें क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों का काम सरकार की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कराने का होता है. मंत्री ने कहा कि कई गांवों को पहले सिर्फ कागजों पर ही ओडीएफ घोषित कर दिया गया था, अब अधिकारी जमीन पर काम करें और उन गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाए.