भोपाल। सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने हैदराबाद दुष्कर्म मामले में आरोपियों के एनकाउंटर पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने आरोपियों को लॉकअप से निकालकर उनकी हत्या की है. ये कोई एनकाउंटर नहीं था. मंत्री ने लोकतंत्र की दुहाई देते हुए कहा कि यदि पुलिस ही सजा देने लगेगी तो देश में प्रजातंत्र नहीं बचेगा. मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने अपराधियों पर कसावट करने की जो कार्रवाई की है. वह ठीक है. लेकिन अपराधियों को पकड़ कर उनकी हत्या करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता. बलात्कार के आरोपियों का पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर किया है