भोपाल। मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार के बाद अब विभागों के बटने का मंत्री इंतजार कर रहे हैं. कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए बिसाहूलाल सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बिसाहूलाल सिंह ने कहा किसी भी विभाग में वह काम करने को तैयार हैं. वहीं कांग्रेस के दबाव बनाकर बड़े विभाग लेने के आरोपों पर बिसाहूलाल साहू ने कहा यह कांग्रेस में चलता है बीजेपी में दबाव से कुछ नहीं होता है. बीजेपी में संगठन और मुख्यमंत्री तय करते हैं.
'पूर्व मंत्री एमएलए हाउस में शिफ्ट हों'
मध्यप्रदेश में बंगले को लेकर हो रही सियासत पर कैबिनेट मंत्री ने कहा वो भी पूर्व मंत्री रहे हैं, लेकिन मंत्री नहीं होने के कारण बंगला नहीं लिया. वह चाहते तो बंगले में शिफ्ट हो जाते, लेकिन विधायक होने के चलते विधायक हाउस में शिफ्ट थे. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के भी पूर्व मंत्रियों को बोरिया बिस्तर उठा कर एमएलए हाउस में शिफ्ट हो जाना चाहिए.
यह इंदिरा और राजीव की कांग्रेस नहीं है
वहीं कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए बिसाहूलाल सिंह ने कहा यह इंदिरा और राजीव की कांग्रेस नहीं है. ये भाई भतीजावाद की कांग्रेस रह गई है. कांग्रेस कई राज्यों में खत्म हो गई है. जनता समझ गई है कि गरीबों का भला भारतीय जनता पार्टी कर सकती कांग्रेस में रहकर किसी का फायदा नहीं होने वाला है.
अनूपपुर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ
उपचुनाव को लेकर बिसाहूलाल सिंह ने दावा किया है कि वह आसानी से चुनाव जीत जाएंगे, क्योंकि अनूपपुर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. सरपंच, पंच समेत कांग्रेस के तमाम बड़े छोटे नेता अनूपपुर में बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. कुछ कांग्रेस के नेता बचे हैं वह भी जल्द बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. कांग्रेस को अनूपपुर में उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होना है, हालांकि उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. जहां एक ओर बीजेपी सभी 24 सीटों पर जीत का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि कमलनाथ फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे, लिहाजा कौन क्या बनेगा, यो तो आने वाला वक्त ही बताएगा.