भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रों के समर्थन में मंत्री आरिफ अकील खुलकर सामने आए हैं. मंत्री अकील ने कॉलेज की डीन को तुरंत हटाने की मांग की है.
मंत्री आरिफ अकील का कहना है जब से डॉक्टर अरुणा कुमार डीन बनकर आईं हैं, करोड़ों रुपये की बिल्डिंग बनी, लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. मंत्री ने कहा कि जब कभी लॉ एंड आर्डर की स्थिती बिगड़ जाती है. प्रशासन भी हड़तालों से परेशान है. आरिफ अकली ने कहा कि उन्होंने पहले भी लिखा था कि डीन की नियुक्ति नियम के विरुद्ध हुई है.
उन्होंने कहा कि बाहर से किसी को भी लाकर डीन बना दिया जाए, लेकिन डॉ. अरुणा कुमार को डीन के पद से हटा देना चाहिए. जिससे हमीदिया अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार हो सके. मंत्री ने कहा कि मेडिकल छात्रा के साथ हुई घटना गंभीर है. जिस तरह से बदमाश महिला डॉ. के रूम में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देता है, इससे साबित होता है कि डीन सुरक्षा नहीं दे पा रही हैं. गौरतलब है कि भोपाल के गांधी मेडिकल छात्रावास में एक बदमाश ने छात्रावास में घुसकर मेडिकल छात्रा के साथ लूट की कोशिश की थी.