ETV Bharat / state

मॉडल एक्ट के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल, कल से मंडियों में लग सकता है ताला - संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड

राजधानी भोपाल में मॉडल एक्ट के विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड द्वारा 3 सितंबर 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी, जिसमें कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए मंडी के अधिकारी और कर्मचारी सत्याग्रह करेंगे.

sanyoukt sangharsh morcha submitted memorandum
संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 3:51 AM IST

भोपाल। संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड द्वारा 3 सितंबर यानी गुरुवार से मॉडल एक्ट के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा, जिसको लेकर मंडी समिति के अधिकारी और कर्मचारीयों ने भारसाधक अधिकारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा मई 2020 से निरंतरता में भारत सरकार के अध्यादेश से मंडी क्षेत्र को कम किए जाने सहित फीस मुक्त किए जाने के अनुक्रम में मंडियों की आय काफी कम होने से कर्मचारी और अधिकारियों को वेतन, भत्ते और पेंशन प्रभावित हो गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 16 जुलाई 2020 को सामूहिक अवकाश लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई शासन स्तर पर नहीं की गई है.

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि आगामी 3 तारीख को संयुक्त संघर्ष मोर्चे के आव्हान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. इस दौरान प्रदेश की समस्त मंडियों को बंद कर भोपाल मुख्यालय में कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए सत्याग्रह किया जाएगा.

भोपाल। संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड द्वारा 3 सितंबर यानी गुरुवार से मॉडल एक्ट के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा, जिसको लेकर मंडी समिति के अधिकारी और कर्मचारीयों ने भारसाधक अधिकारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

ज्ञापन में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा मई 2020 से निरंतरता में भारत सरकार के अध्यादेश से मंडी क्षेत्र को कम किए जाने सहित फीस मुक्त किए जाने के अनुक्रम में मंडियों की आय काफी कम होने से कर्मचारी और अधिकारियों को वेतन, भत्ते और पेंशन प्रभावित हो गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 16 जुलाई 2020 को सामूहिक अवकाश लेकर ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई शासन स्तर पर नहीं की गई है.

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि आगामी 3 तारीख को संयुक्त संघर्ष मोर्चे के आव्हान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. इस दौरान प्रदेश की समस्त मंडियों को बंद कर भोपाल मुख्यालय में कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए सत्याग्रह किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.