भोपाल। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश संगठन और कमलनाथ सरकार के कामकाज को लेकर नए सिरे से रणनीति तैयार की जा रही है. इस सिलसिले में शनिवार को भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दीपक बावरिया और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे.
8 जून को होगी एमपी कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक
- लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद सरकार के कामकाज और संगठन में बदलाव की जरुरत महसूस की जा रही है.
- बृहस्पति वार को दिल्ली दौरे पर गये सीएम कमलनाथ और आलाकमान के साथ बैठकर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई.
- इसके साथ आलाकमान के निर्देशों पर कोर कमेटी में मंथन होगा.
- प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के अलावा मध्य प्रदेश कोर कमेटी में 21 सदस्य हैं
- यह सभी बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की रणनीति तय करेंगे और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे
- इसके अलावा सरकार किस तरह से काम करें कि उसका फायदा संगठन को भी मिले इस पर विचार विमर्श किया जाएगा.
- हालांकि कोर कमेटी का एजेंडा सार्वजनिक नहीं होता है। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के लिए आज से संगठन और सरकार के कामकाज की रणनीति तय की जाएगी.
- कोर कमेटी की बैठक को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि जैसा कोर कमेटी के नाम से स्पष्ट है कि जो कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ राजनेता हैं, वह इस बैठक में सम्मिलित होंगे. बैठक का एजेंडा क्या होगा, बैठक की दशा और दिशा क्या होगी. वह सब इन्हीं लोगों के बीच होगा, क्योंकि यह बैठक पूरी तरह से गोपनीय होती है.