ETV Bharat / state

कमलनाथ के आवास पर चुनावी मंथन, सभी सीटों पर किया जीत का दावा

03 नवंबर को हुए मतदान के बाद बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर बैठक हुई, जहां चुनावी रिजल्ट को लेकर मंथन हुआ. बैठक में जहां सभी सीटों के तहत फीडबैक लिया गया, वहीं मतगणना की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

former cm kamalnath
पूर्व सीएम कमलनाथ
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 3:53 PM IST

भोपाल। 3 नवंबर को मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं, जिसके बाद अब जनता और पार्टियों का रूझान मतगणना और रिजल्ट की ओर है. इस कड़ी में कांग्रेस मतगणना की तैयारियों में जुट गई है. मंगलवार 03 नवंबर को हुई रूझान को लेकर बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने निवास पर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जहां सभी सीटों के तहत फीडबैक लिया गया, वहीं मतगणना की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

कांग्रेस फिर से बनाएगी सरकार

कमलनाथ के आवास पर पदाधिकारी और प्रभारियों का मंथन

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान के दिन देर रात तक मतदान के रुझान पर नजर रखे हुए थे. वहीं बुधवार सुबह कमलनाथ ने अपने शासकीय आवास पर कांग्रेस पदाधिकारियों और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी रहे पूर्व मंत्रियों को बुलाकर हर विधानसभा का फीडबैक लिया और मतगणना को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की.

कमलनाथ सरकार के जो मंत्री थे, उन्हें विधानसभा वार जिम्मेदारी सौंपी थी. इन सभी मंत्रियों से मिलकर सिलसिलेवार फीडबैक लिया गया और मतगणना को लेकर क्या-क्या सावधानियां बरती जा रही हैं और क्या तैयारियां की जा रही हैं, उस पर चर्चा की गई. कांग्रेस ने भरोसा जताया है कि वह उपचुनाव की मतगणना के बाद फिर सरकार बनाने जा रही है.

ये चुनाव मतदाता और बीजेपी के बीच, कांग्रेस फिर से बनाएगी सरकार

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पहली बात तो यह है कि मध्य प्रदेश में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है क्योंकि जिस तरह से पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिला है और जिस तरह से बीजेपी के नेता और गद्दारों के प्रति और जो नेता पार्टी छोड़कर गए हैं और जनता को चुनाव में धकेला है, तो जनता में काफी नाराजगी है. स्वाभाविक रूप से कांग्रेस की सरकार दोबारा प्रदेश में बन रही है. यह सिर्फ इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि चुनाव मतदाता और बीजेपी के बीच में मतदाताओं ने कांग्रेस का भरपूर समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें- भोपाल: मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

नहीं चला बीजेपी का कोई भी हथकंडा

कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जनता ने सरकार पांच साल के लिए बनाई थी. जिस तरह से खरीद-फरोख्त कर जनता की चुनी हुई सरकार को नोटों के दम पर गिराने का काम किया है, उसे जनता ने नकार दिया है. हालांकि बीजेपी ने बूथ मैनेजमेंट, पैसे, दारू, साड़ी और कंबल बांटने जैसे हथकंडे अपनाए थे, लेकिन कोई भी हथकंडा नहीं चलेगा. एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. और कांग्रेस 28 में से 28 सीटें जीतेगी.

चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी करेगी मंथन

3 नवंबर को हुए मतदान और बुधवार सुबह कांग्रेस के मंथन के बाद शाम तक बीजेपी भी मंथन कर सकती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत भी भोपाल पहुंच गए हैं, जहां वे क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.

भोपाल में RSS प्रमुख मोहन भागवत

RSS प्रमुख मोहन भागवत 7 नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान मोहन भागवत क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा हर साल अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष ये बैठक क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसके लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज भोपाल पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें- RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे भोपाल, क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में होंगे शामिल

सासंद दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

  • मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत। क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संघ प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल पहुंचने पर सांसद दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत. क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे ? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएंगे ? या संघ भी विधायकों की खरीद फरोख्त का समर्थन करती है ? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए.'

भोपाल। 3 नवंबर को मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुके हैं, जिसके बाद अब जनता और पार्टियों का रूझान मतगणना और रिजल्ट की ओर है. इस कड़ी में कांग्रेस मतगणना की तैयारियों में जुट गई है. मंगलवार 03 नवंबर को हुई रूझान को लेकर बुधवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने निवास पर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जहां सभी सीटों के तहत फीडबैक लिया गया, वहीं मतगणना की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

कांग्रेस फिर से बनाएगी सरकार

कमलनाथ के आवास पर पदाधिकारी और प्रभारियों का मंथन

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान के दिन देर रात तक मतदान के रुझान पर नजर रखे हुए थे. वहीं बुधवार सुबह कमलनाथ ने अपने शासकीय आवास पर कांग्रेस पदाधिकारियों और अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी रहे पूर्व मंत्रियों को बुलाकर हर विधानसभा का फीडबैक लिया और मतगणना को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की.

कमलनाथ सरकार के जो मंत्री थे, उन्हें विधानसभा वार जिम्मेदारी सौंपी थी. इन सभी मंत्रियों से मिलकर सिलसिलेवार फीडबैक लिया गया और मतगणना को लेकर क्या-क्या सावधानियां बरती जा रही हैं और क्या तैयारियां की जा रही हैं, उस पर चर्चा की गई. कांग्रेस ने भरोसा जताया है कि वह उपचुनाव की मतगणना के बाद फिर सरकार बनाने जा रही है.

ये चुनाव मतदाता और बीजेपी के बीच, कांग्रेस फिर से बनाएगी सरकार

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पहली बात तो यह है कि मध्य प्रदेश में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है क्योंकि जिस तरह से पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस को जनता का आशीर्वाद मिला है और जिस तरह से बीजेपी के नेता और गद्दारों के प्रति और जो नेता पार्टी छोड़कर गए हैं और जनता को चुनाव में धकेला है, तो जनता में काफी नाराजगी है. स्वाभाविक रूप से कांग्रेस की सरकार दोबारा प्रदेश में बन रही है. यह सिर्फ इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि चुनाव मतदाता और बीजेपी के बीच में मतदाताओं ने कांग्रेस का भरपूर समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें- भोपाल: मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

नहीं चला बीजेपी का कोई भी हथकंडा

कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जनता ने सरकार पांच साल के लिए बनाई थी. जिस तरह से खरीद-फरोख्त कर जनता की चुनी हुई सरकार को नोटों के दम पर गिराने का काम किया है, उसे जनता ने नकार दिया है. हालांकि बीजेपी ने बूथ मैनेजमेंट, पैसे, दारू, साड़ी और कंबल बांटने जैसे हथकंडे अपनाए थे, लेकिन कोई भी हथकंडा नहीं चलेगा. एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. और कांग्रेस 28 में से 28 सीटें जीतेगी.

चुनाव परिणाम को लेकर बीजेपी करेगी मंथन

3 नवंबर को हुए मतदान और बुधवार सुबह कांग्रेस के मंथन के बाद शाम तक बीजेपी भी मंथन कर सकती है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत भी भोपाल पहुंच गए हैं, जहां वे क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.

भोपाल में RSS प्रमुख मोहन भागवत

RSS प्रमुख मोहन भागवत 7 नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान मोहन भागवत क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा हर साल अखिल भारतीय स्तर पर कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित की जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष ये बैठक क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिसके लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज भोपाल पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें- RSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे भोपाल, क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक में होंगे शामिल

सासंद दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

  • मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत। क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएँगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फ़रोख़्त का समर्थन करती है? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संघ प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल पहुंचने पर सांसद दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मोहन भागवत जी का भोपाल में पुन: हार्दिक स्वागत. क्या भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे ? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएंगे ? या संघ भी विधायकों की खरीद फरोख्त का समर्थन करती है ? भागवत जी को स्पष्टीकरण देना चाहिए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.