भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र के इतवारा इलाके के कंजर मोहल्ले में भीषण आग लग गई. आग में पांच दुकानें पूरी तरह जल गईं. घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. राजधानी भोपाल में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
शनिवार को इतवारा इलाके के कंजर मोहल्ले में अचानक आग लग गई. जहां पर पांच दुकानें आग की चपेट में आ गईं. जिसमें लाखों का सामान जल गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घंटों अफरा-तफरी मची रही.
दुकानों में आग लगी देख सभी दुकानदार अपनी दुकान को आग से बचाने में जुट गए. रहवासियों ने तुरंत फायर विभाग को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. अभी आग लगने का कारण अज्ञात है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.