भोपाल। राजधानी में पुलिस ने 'भोपाल पुलिस डॉट कॉम' वेबसाइट में कई अन्य सेवाएं जोड़ दी हैं. जिसमें पुलिस ने कर्मचारियों और किराएदार का सत्यापन, मोबाइल गुम होने की शिकायत, वरिष्ठ नागरिकों की सेवा सहित होटल में ठहरने वाले अतिथियों के बारे में सीधे भोपाल पुलिस डॉट कॉम से जुड़कर जानकारी दे सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
राजधानी पुलिस सब लोगों से ऑनलाइन ही जुड़ कर उनके काम को निपटा कर सेवाएं देने का काम शुरू कर रही है. जिसमें पुलिस ने ऑनलाइन मुहिम के तहत होटल के मालिक ठहरने वाले मेहमानों की जानकारी साझा कर सकते हैं. आम नागरिक अपनी जानकारी पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं, जिससे उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी. चोरी की वारदातों को कम किया जा सके, इसके लिए खाली घर पर नजर रखने के लिए पुलिस को सूचना दे सकते हैं. साथ ही सीसीटीवी का आईपी ऐड्रेस कंट्रोल रूम से अटैच कर सकतें हैं.