भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज कैबिनेट की बैठक आज सुबह मंत्रालय में होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में दस से ज्यादा विषयों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही कुछ अहम प्रस्ताव भी कैबिनेट में मंजूर होंगे.
कोरोना योद्धा योजना (Corona warrior scheme) का कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा. साथ ही कोविड-19 (COVID-19) विशेष अनुग्रह योजना के अनुसमर्थन का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा. महिला और बाल विकास विभाग 2030 (Child Development Department) तक के लिए पोषण नीति विचार के लिए रखा जाएगा. इसे बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा.
प्राइवेट एंबुलेंस में पत्नी और बेटी के साथ अस्पताल जा रहा था मरीज, बीच में छोड़कर ड्राइवर हुआ फरार
बैठक में कई फैसले और होंगे, जो जनता को फायदा पहुंचाने वाले होंगे. साथ ही कई लंबित परियोजनाओं को भी कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है.