भोपाल| राजधानी सहित पूरे मध्यप्रदेश में इस समय मानसून पूरी तरह सक्रिय है. रह-रहकर हो रही बरसात में जहां लोगों को घर में रहना चाहिए था, वहां कई लोग भूकंप के डर से सड़कों पर निकल आए. ऐसा ही कुछ राजधानी के कोलार इलाके के आशीर्वाद कॉलोनी स्थित कुछ अपार्टमेंट्स में देखने को मिला. यहां भूकंप के जैसे झटके लोगों को महसूस हुए, जिसके बाद वे डर से सड़क पर निकल आए. अचानक हुए इस कंपन से लोगों में डर का माहौल है.
राजधानी के कोलार क्षेत्र स्थित आशीर्वाद कॉलोनी और सागर एनक्लेव, गोल्डन वैली, सी आई हाइट्स अपार्टमेंट में भी देर रात दो बार कंपन महसूस किया गया, यहां तक कि अपार्टमेंट के छठवें माले पर रहने वाले लोगों ने भी इसी तरह के कंपन महसूस किए.
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी राजधानी के कान्हा कुंज में तेज धमाकों के साथ कंपन महसूस किया गया था. इसके बाद क्षेत्रीय विधायक और एसडीएम ने क्षेत्र का दौरा किया था, साथ ही जांच के निर्देश भी दिए थे. जांच के आदेश मिलने के बाद यहां भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने दौरा किया था.
ये है कंपन की असली वजह
प्रारंभिक जांच के बाद वैज्ञानिकों ने बताया था कि आसपास कोलार और केरवा डैम में भारी मात्रा में जल जमा होने और पानी छोड़े जाने के बीच लगातार पानी बरसने से जो जल राशि जमीन में जा रही है, उसके कारण जमीन के नीचे चट्टानें आपस में टकरा रही हैं. इस कारण धमाके की आवाज आ रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि तेज धमाके के साथ कंपन होना भूगर्भीय घटना हो सकती है.
रहवासियों का कहना है कि इस तरह से लगातार कोलार क्षेत्र में धरती हिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों पहले ही कान्हा कुंज में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी. उसके बाद हरे कृष्णा होम्स में भी कुछ इसी तरह की धमाकों की आवाज के साथ कंपन हुआ था, हालांकि इन क्षेत्रों में भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने जांच की है. लेकिन जिस तरह से यह घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, उससे कहीं ना कहीं सभी लोगों में चिंता बढ़ गई है और डर का माहौल व्याप्त हो गया है.