ETV Bharat / state

MP में अप्रैल से तबादलों से हटाया जाएगा बैन, शिवराज कैबिनेट का फैसला

मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. वहीं इस दौरान ऊर्जा विभाग का प्रजेंटेशन किया गया. जिसमें अच्छा काम करने के लिए शिवराज सिंह ने ऊर्जा मंत्री को बधाई दी है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 4:57 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक कर अहम निर्णय पर मुहर लगाई है. इस बैठक में तबादलों पर प्रतिबंध हटाए जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं बजट को लेकर सभी विभागों की समीक्षा करने के निर्देश मंत्रियों को दिए गए हैं. प्रदेशभर में रोजगार मेले लगाए जाने के अलावा बिजली बिल के बकाया की वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. शिवराज कैबिनेट में आज से विभागों के प्रजेंटेशन की परंपरा शुरू हुई है. आज ऊर्जा विभाग का प्रजेंटेशन किया गया. जिसमें अच्छा काम करने के लिए शिवराज सिंह ने ऊर्जा मंत्री को बधाई दी है. वहीं सौ रूपए-सौ यूनिट की योजना से आयकर दाताओं को निकालने का निर्णय लिया गया है.

अप्रैल माह में तबादलों से हटाया जाएगा प्रतिबंध

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तबादलों पर प्रतिबंध हटाया जाएगा. इस बीच तबादले विभागीय स्तर पर होंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि तबादला नीति को पारदर्शी बनाया जाएगा. प्रशासनिक और मानवीय दृष्टिकोण पर स्थानांतरण इसमें शामिल किए जाएंगे.

शराब माफियाओं पर होगी कठोर कार्रवाई

आज मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में जहरीली शराब के विषय को गंभीरता से लिया. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री शाम को कलेक्टर और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे. शराब माफिया जो अवैध शराब बेचता है, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. माफियाओं के खिलाफ आज से ही कठोर कार्रवाई शुरू की जाएगी.

आगामी बजट को लेकर तैयारी के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों से कहा है कि अगले महीने आने वाले बजट को लेकर अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारी को देख लें.

धान की रिकॉर्ड खरीदी पर दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने धान की रिकॉर्ड खरीदी पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि गेहूं में हम पूरे देश में नंबर वन रहे हैं. धान में भी कमोबेश यही स्थिति है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यहां एमएसपी को लेकर यह कहना प्रासंगिक मानता हूं, कि एमएसपी के बारे में जो लोग हल्ला मचा रहे हैं, हमारी धान खरीदी एमएसपी के आधार पर ही हुई है.

सभी जिलों में आयोजित होंगे रोजगार मेले

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में बताया कि संबल हितग्राहियों को आज 254 करोड़ रुपए उनके खाते में पहुंचाए जाएंगे. 20 जनवरी को सभी जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. जो मंत्री जहां जाना चाहता है, वह जा सकता है, अथवा बाकी के मंत्री मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में रहेंगे.

हर कैबिनेट में होगा एक विभाग का प्रजेंटेशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विभागीय समीक्षा करते हुए कहा है कि सभी मंत्रियों को अपने विभागों की तो जानकारी होती है, लेकिन अन्य विभागों की भी जानकारी होना चाहिए. इसलिए हर कैबिनेट में एक मंत्री अपना प्रेजेंटेशन देगा. इसी सिलसिले में आज ऊर्जा विभाग का प्रजेंटेशन दिया गया था. जिसमें निर्णय लिया गया कि 100 यूनिट 100 रूपए की योजना के तहत आयकर दाताओं को लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे करीब 6 लाख हितग्राही इस योजना से बाहर किए जाएंगे. वहीं उन्होंने सौर ऊर्जा को भविष्य की ऊर्जा मानते हुए कुसुम 1 और कुसुम 3 योजना की तरफ बढ़ने का आग्रह किया है. उन्होंने ऊर्जा मंत्री को बेहतर काम करने पर बधाई दी है और बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक कर अहम निर्णय पर मुहर लगाई है. इस बैठक में तबादलों पर प्रतिबंध हटाए जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं बजट को लेकर सभी विभागों की समीक्षा करने के निर्देश मंत्रियों को दिए गए हैं. प्रदेशभर में रोजगार मेले लगाए जाने के अलावा बिजली बिल के बकाया की वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. शिवराज कैबिनेट में आज से विभागों के प्रजेंटेशन की परंपरा शुरू हुई है. आज ऊर्जा विभाग का प्रजेंटेशन किया गया. जिसमें अच्छा काम करने के लिए शिवराज सिंह ने ऊर्जा मंत्री को बधाई दी है. वहीं सौ रूपए-सौ यूनिट की योजना से आयकर दाताओं को निकालने का निर्णय लिया गया है.

अप्रैल माह में तबादलों से हटाया जाएगा प्रतिबंध

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि मध्य प्रदेश में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तबादलों पर प्रतिबंध हटाया जाएगा. इस बीच तबादले विभागीय स्तर पर होंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि तबादला नीति को पारदर्शी बनाया जाएगा. प्रशासनिक और मानवीय दृष्टिकोण पर स्थानांतरण इसमें शामिल किए जाएंगे.

शराब माफियाओं पर होगी कठोर कार्रवाई

आज मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में जहरीली शराब के विषय को गंभीरता से लिया. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री शाम को कलेक्टर और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे. शराब माफिया जो अवैध शराब बेचता है, वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. माफियाओं के खिलाफ आज से ही कठोर कार्रवाई शुरू की जाएगी.

आगामी बजट को लेकर तैयारी के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों से कहा है कि अगले महीने आने वाले बजट को लेकर अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारी को देख लें.

धान की रिकॉर्ड खरीदी पर दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने धान की रिकॉर्ड खरीदी पर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि गेहूं में हम पूरे देश में नंबर वन रहे हैं. धान में भी कमोबेश यही स्थिति है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यहां एमएसपी को लेकर यह कहना प्रासंगिक मानता हूं, कि एमएसपी के बारे में जो लोग हल्ला मचा रहे हैं, हमारी धान खरीदी एमएसपी के आधार पर ही हुई है.

सभी जिलों में आयोजित होंगे रोजगार मेले

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक में बताया कि संबल हितग्राहियों को आज 254 करोड़ रुपए उनके खाते में पहुंचाए जाएंगे. 20 जनवरी को सभी जिलों में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. जो मंत्री जहां जाना चाहता है, वह जा सकता है, अथवा बाकी के मंत्री मुख्यमंत्री के साथ भोपाल में रहेंगे.

हर कैबिनेट में होगा एक विभाग का प्रजेंटेशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विभागीय समीक्षा करते हुए कहा है कि सभी मंत्रियों को अपने विभागों की तो जानकारी होती है, लेकिन अन्य विभागों की भी जानकारी होना चाहिए. इसलिए हर कैबिनेट में एक मंत्री अपना प्रेजेंटेशन देगा. इसी सिलसिले में आज ऊर्जा विभाग का प्रजेंटेशन दिया गया था. जिसमें निर्णय लिया गया कि 100 यूनिट 100 रूपए की योजना के तहत आयकर दाताओं को लाभ नहीं मिलेगा. ऐसे करीब 6 लाख हितग्राही इस योजना से बाहर किए जाएंगे. वहीं उन्होंने सौर ऊर्जा को भविष्य की ऊर्जा मानते हुए कुसुम 1 और कुसुम 3 योजना की तरफ बढ़ने का आग्रह किया है. उन्होंने ऊर्जा मंत्री को बेहतर काम करने पर बधाई दी है और बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 19, 2021, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.