भोपाल। दमोह से दो साल पहले गायब हुए युवक के बारे में जानकारी देते हुए एआईजी आशुतोष प्रताप सिंह ने बताया कि दमोह एसपी विवेक सिंह की रिपोर्ट को गृह मंत्रालय भेजा गया है. वहीं कहा जा रहा है कि गुमशुदा युवक पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस बात को एसपी दमोह विवेक सिंह ने नकारा है.
दरअसल, मार्च 2017 में दमोह के नोहाटा थाना में शीशपुर पट्टी गांव के युवक बारेलाल यादव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. वहीं युवक के परिजनों ने कहा था कि युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. पिछले दो सालों से युवक का कोई पता नहीं हैं. वहीं खबरें आ रही हैं कि ये युवक पाकिस्तान में पकड़ा गया है. जिसकी सूचना पाकिस्तान पुलिस ने भारत को दी है.
इस मामले पर दमोह एसपी विवेक सिंह ने कहा कि ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है. वहीं भोपाल एआईजी आशुतोष प्रताप सिंह ने दमोह एसपी से रिपोर्ट लेकर गृह मंत्रालय को भेज दी है.