भोपाल। मकर संक्रांति के अवसर पर स्मार्ट सिटी भोपाल में स्टेट फॉर पॉपुलर चैलेंज के तहत काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया. इस आयोजन में युवाओं ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पार्टिसिपेंट्स ने 10 फीट बड़ी पतंगें उड़ाईं.
तेज ठंड के बीच लोगों ने पतंगबाजी का आनंद उठाया और एक-दूसरे को उत्सव की बधाई दी. कमिश्नर कवींद्र कियावत कलेक्टर अविनाश लवानिया, नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी और स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह भी फेस्टिवल में शामिल हुए.
इस दौरान जुम्बा, क्रिकेट, बैडमिंटन, रस्साकसी, साइकिलिंग आदि के इवेंट भी हुए. भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्यक्रम स्थल पर तिल, गुड़ और गन्ने के स्टॉल की व्यवस्था की गई