भोपाल। 21वीं सदी में भी लोग अंधविश्वास का शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही नजारा बैरसिया तहसील के नरसिंहगढ़ रोड स्थित हनुमान मंदिर टेकरी पर देखने को मिला. जहां आज-कल हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है.यहां एक बाबा का आगमन हुआ है. जो पलक झपकते ही सभी रोगों का नाश करने का दावा कर रहा है.
लोगो का मानना है कि बाबा के आशीर्वाद से लकवा हो या बहरापन तुरंत ठीक हो जाता है. हालात ये हो गए हैं कि कोरोना काल में यहां हजारों की भीड़ जुट रही है. ऐसे में बीमारी ठीक हो ना हो संक्रमण का खतरा जरूर है. अंधविश्वास व लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है.
बाबा खुद का नाम गुरु महादेव महाराज बता रहा है. उसने बताया कि वो इससे पहले खातेगांव में शिविर लगाया था. उसका दावा है कि जो ईश्वर से प्रार्थना करता है कि तो सभी रोगों का नाश हो जाता है. खासकर जिन्हें सुनाई नहीं देता या जिन्हें पैरालिसिस था. बाबा का कहना है कि वो निशुल्क सेवा करता है.
हैरानी की बात ये है कि मंदिर परिसर में हजारों लोग पहुंच रहे हैं. किसी को कोई जानकारी नहीं है कि ये बाबा कहां से आया..? बावजूद इसके पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. अक्सर इस तरह की लापरवाही ठगी और धोखाधड़ी में तब्दील हो जाती है.