ETV Bharat / state

सीएम का दावा- 100% सफल रहा महा वैक्सीनेशन अभियान, कोविशील्ड का टोटा अब लगेगी कोवैक्सीन

महा वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. गुरुवार को सेंटरों पर लोगों की खासा भीड़ दिखी. वहीं इंदौर के वार्ड-57 में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई. प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक छह लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

cm shivraj singh chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 4:31 PM IST

भोपाल। कोरोना का खिलाफ चल रही जंग में वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है. गुरुवार यानि एक जुलाई से महा वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ हो गया है. सुबह से ही सेंटरों पर लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. सेंटरों पर लंबी-लंबी कतारें होने के बावजूद लोगों ने टीका लगवाया.

शहडोल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता को किया संबोधित.

'एमपी में नहीं है वैक्सीन की कमी'
महा वैक्सीनेशन अभियान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर दोहराया है कि मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. महा अभियान लगातार जारी है. जैसे-जैसे टीके आते जाएंगे वैसे-वैसे वैक्सीनेशन किया जाएगा. आज केवल कोविशिल्ड वैक्सीन के टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई.

vaccination figure mp
वैक्सीनेशन के आंकड़े.

तीन जुलाई को लगेगी कोवैक्सीन
तीन जुलाई को कोवैक्सीन के सत्र का आयोजन होगा. इसमें पहला डोज लगा चुके नागरिकों को सिर्फ दूसरा डोज लगाया जाएगा. सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को शासकीय विभागों के फ्रंट लाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. शासन ने यह भी निर्देश दिए कि जोखिम में काम करने वाले सभी लोगों का आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन कराया जाए.

vaccination figure mp
वैक्सीनेशन के आंकड़े.

एमपी में दो करोड़ से अधिक लगे टीके
एमपी में 21 जून से वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया गया था. इस दिन राज्य में करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. महाअभियान को दौरान 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. एमपी में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

दो जुलाई को आयोजित नहीं होगा अभियान
मध्य प्रदेश में दो जुलाई को विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित नहीं होगा. इस दिन नियमित रूप से टीकाकरण किया जाएगा. एमपी अब कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में सफल होता नजर आ रहा है. गुरुवार दोपहर 3:00 बजे तक मध्य प्रदेश में करीब छह लाख 29 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन किया गया.

1 से 3 जुलाई तक फिर से टीकाकरण अभियान, डोज का स्टॉक करने के लिए वैक्सीनेशन में की कमी

इंदौर के वार्ड-57 में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों के शहर इंदौर ने जहां वैक्सीनेशन अभियान में अव्वल आकर देश में एक अलग छाप छोड़ी है. अब वार्ड स्तर पर शत प्रतिशत वैक्सीन करने का लक्ष्य रखा गया है. इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक-57 में सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया है. क्षेत्र के कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने बताया कि वार्ड-57 की जनता जागरूक है. साथ ही नगर निगम स्वास्थ विभाग ने मिलकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया था. जिले के 85 वार्डों में सबसे पहले वार्ड-57 में वैक्सीनेशन हो सका है. वार्ड में 100 प्रतिशत आबादी को पहला डोज लगाया जा चुका है. इस खुशी में जोन अधिकारी और कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया.

भोपाल। कोरोना का खिलाफ चल रही जंग में वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है. गुरुवार यानि एक जुलाई से महा वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ हो गया है. सुबह से ही सेंटरों पर लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. सेंटरों पर लंबी-लंबी कतारें होने के बावजूद लोगों ने टीका लगवाया.

शहडोल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनता को किया संबोधित.

'एमपी में नहीं है वैक्सीन की कमी'
महा वैक्सीनेशन अभियान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर दोहराया है कि मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. महा अभियान लगातार जारी है. जैसे-जैसे टीके आते जाएंगे वैसे-वैसे वैक्सीनेशन किया जाएगा. आज केवल कोविशिल्ड वैक्सीन के टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई.

vaccination figure mp
वैक्सीनेशन के आंकड़े.

तीन जुलाई को लगेगी कोवैक्सीन
तीन जुलाई को कोवैक्सीन के सत्र का आयोजन होगा. इसमें पहला डोज लगा चुके नागरिकों को सिर्फ दूसरा डोज लगाया जाएगा. सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को शासकीय विभागों के फ्रंट लाइन वर्कर्स और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का 100 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. शासन ने यह भी निर्देश दिए कि जोखिम में काम करने वाले सभी लोगों का आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन कराया जाए.

vaccination figure mp
वैक्सीनेशन के आंकड़े.

एमपी में दो करोड़ से अधिक लगे टीके
एमपी में 21 जून से वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया गया था. इस दिन राज्य में करीब 17 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. महाअभियान को दौरान 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया. एमपी में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

दो जुलाई को आयोजित नहीं होगा अभियान
मध्य प्रदेश में दो जुलाई को विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित नहीं होगा. इस दिन नियमित रूप से टीकाकरण किया जाएगा. एमपी अब कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में सफल होता नजर आ रहा है. गुरुवार दोपहर 3:00 बजे तक मध्य प्रदेश में करीब छह लाख 29 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन किया गया.

1 से 3 जुलाई तक फिर से टीकाकरण अभियान, डोज का स्टॉक करने के लिए वैक्सीनेशन में की कमी

इंदौर के वार्ड-57 में हुआ शत प्रतिशत वैक्सीनेशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों के शहर इंदौर ने जहां वैक्सीनेशन अभियान में अव्वल आकर देश में एक अलग छाप छोड़ी है. अब वार्ड स्तर पर शत प्रतिशत वैक्सीन करने का लक्ष्य रखा गया है. इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक-57 में सबसे पहले 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया गया है. क्षेत्र के कार्यपालक मजिस्ट्रेट ने बताया कि वार्ड-57 की जनता जागरूक है. साथ ही नगर निगम स्वास्थ विभाग ने मिलकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया था. जिले के 85 वार्डों में सबसे पहले वार्ड-57 में वैक्सीनेशन हो सका है. वार्ड में 100 प्रतिशत आबादी को पहला डोज लगाया जा चुका है. इस खुशी में जोन अधिकारी और कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.