ETV Bharat / state

MP Homestay Campaign प्रवासी मेहमानों और टूरिस्टों अपने घर में रुकाएं और ज्यादा कमाएं, होमस्टे अभियान में 3 जनवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू - इंदौर में होमस्टे पंजीकरण

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड इंदौर में होमस्टे अभियान 3 से 7 जनवरी तक चलाने जा रहा है. इस अभियान के तहत आप अपने घर को होमस्टे में भी बदल सकते हैं(MP homestay campaign).

mp tourism board announces homestay campaign
एमपी टूरिज्म बोर्ड ने होमस्टे अभियान की घोषणा की
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:44 PM IST

भोपाल। अपने घर को होमस्टे में बदलकर अतिरिक्त आय कमाने का इंदौर वासियों को एक सुनहरा अवसर मिला है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड होम स्टे पंजीयन के लिए 3 जनवरी से 7 जनवरी तक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है(MP homestay campaign). इस अभियान के तहत पंजीयन कराने वाले इंदौर के स्थानीय रहवासियों के आवेदनों पर फास्ट ट्रैक मोड पर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. जिसमें न सिर्फ प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर मीट के लिए इंदौर पहुंचने वाले अतिथियों को ये सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटकों को भी होम स्टे से आवासीय सुविधा मिलेगी.

homestay registration in indore from january 3
इंदौर में होमस्टे रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी से

होमस्टे अभियान के तहत ये मिलेगी सुविधा: प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, "प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर मीट के लिए प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचने वाले हैं. इनको भारतीय समृद्ध संस्‍कृति, परंपराओं एवं खान-पान इत्यादि अनुभव प्रदान कराने के लिए होमस्टे अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रवासी भारतीयों को ठहरने के लिए स्‍वच्‍छ और किफायती स्‍थान उपलब्‍ध कराने और स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए होमस्टे पंजीयन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है(MP tourism board announces homestay campaign). टूरिज्म बोर्ड के 3 प्रतिनिधि 3 जनवरी से 7 जनवरी तक इंदौर में मौजूद रहकर पूरी पंजीयन प्रक्रिया को फास्ट ट्रैक स्तर पर करने के लिए सुनिश्चित करेंगे".

homestay registration in indore
इंदौर में होमस्टे पंजीकरण

पर्यटन विभाग करेगा होमस्टे का प्रचार: पर्यटन विभाग पंजीकृत इकाईयों का प्रचार-प्रसार करेगा. अतिथि आवास पूर्ण करने, इकाई में उपलब्‍ध सुविधाओं को बढ़ाने के लिए वित्‍तीय प्रोत्‍साहन भी प्रदान किया जाता है. इसके अतिरिक्‍त पंजीकृत इकाईयों को डिजिटल मार्केटिंग, प्राईसिंग, प्रमोशन के लिए तकनीकी सहायता, इकाई में कार्यरत मानव संसाधन की क्षमतावृद्धि एवं राष्‍ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्‍तर के ट्रैवल मार्ट और कार्यशालाओं में सहभागिता करने का अवसर प्रदान करता है (homestay registration in Indore). इच्‍छुक इकाई संचालक www.mphomestay.mponline.gov.in पर आवश्यक दस्तावेज, पंजीयन शुल्क, पात्रता इत्यादि जानकारी देख सकेंगे.

भोपाल। अपने घर को होमस्टे में बदलकर अतिरिक्त आय कमाने का इंदौर वासियों को एक सुनहरा अवसर मिला है. मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड होम स्टे पंजीयन के लिए 3 जनवरी से 7 जनवरी तक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है(MP homestay campaign). इस अभियान के तहत पंजीयन कराने वाले इंदौर के स्थानीय रहवासियों के आवेदनों पर फास्ट ट्रैक मोड पर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे. जिसमें न सिर्फ प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर मीट के लिए इंदौर पहुंचने वाले अतिथियों को ये सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यटकों को भी होम स्टे से आवासीय सुविधा मिलेगी.

homestay registration in indore from january 3
इंदौर में होमस्टे रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी से

होमस्टे अभियान के तहत ये मिलेगी सुविधा: प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, "प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर मीट के लिए प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचने वाले हैं. इनको भारतीय समृद्ध संस्‍कृति, परंपराओं एवं खान-पान इत्यादि अनुभव प्रदान कराने के लिए होमस्टे अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रवासी भारतीयों को ठहरने के लिए स्‍वच्‍छ और किफायती स्‍थान उपलब्‍ध कराने और स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए होमस्टे पंजीयन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है(MP tourism board announces homestay campaign). टूरिज्म बोर्ड के 3 प्रतिनिधि 3 जनवरी से 7 जनवरी तक इंदौर में मौजूद रहकर पूरी पंजीयन प्रक्रिया को फास्ट ट्रैक स्तर पर करने के लिए सुनिश्चित करेंगे".

homestay registration in indore
इंदौर में होमस्टे पंजीकरण

पर्यटन विभाग करेगा होमस्टे का प्रचार: पर्यटन विभाग पंजीकृत इकाईयों का प्रचार-प्रसार करेगा. अतिथि आवास पूर्ण करने, इकाई में उपलब्‍ध सुविधाओं को बढ़ाने के लिए वित्‍तीय प्रोत्‍साहन भी प्रदान किया जाता है. इसके अतिरिक्‍त पंजीकृत इकाईयों को डिजिटल मार्केटिंग, प्राईसिंग, प्रमोशन के लिए तकनीकी सहायता, इकाई में कार्यरत मानव संसाधन की क्षमतावृद्धि एवं राष्‍ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्‍तर के ट्रैवल मार्ट और कार्यशालाओं में सहभागिता करने का अवसर प्रदान करता है (homestay registration in Indore). इच्‍छुक इकाई संचालक www.mphomestay.mponline.gov.in पर आवश्यक दस्तावेज, पंजीयन शुल्क, पात्रता इत्यादि जानकारी देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.