MP में 18+ का आज से वैक्सीनेशन, CM शिवराज ने कहा- सभी को फ्री रहेगा टीका
मध्य प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आज से शुरू . सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी दी है.
CCTNS RANKING: कोरोना में घटे अपराध, अव्वल आयी भिंड पुलिस
प्रदेशभर के जिलों को पछाड़ते हुए भिंड जिले की पुलिस ने (Crime and Criminal Tracking Network & Systems ) रैकिंग में पहली बार अव्वल दर्जा प्राप्त किया है. भिंड पुलिस ने अपनी छवि को सुधारा है.
लॉकडाउन के समर्थन में उतरे प्रमुख सचिव, कहा ये बेदह जरुरी
सीधी जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी सचिव गुलशन बामरा ने बताया कि जिले की पॉजिटिविटी प्रदेश स्तर से ज्यादा है और यह प्रदेश के 10 उच्च पॉजिटिविटी वाले जिलों में शामिल है.
कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं पर शिकायत करने वाले युवक सहित दो पर FIR
सागार के बंडा के कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं को लेकर एक युवक ने मंत्री गोपाल भार्गव को फोन लगाकर उन्हें हालात सुधारने को लेकर सवाल किया था लेकिन उलटे शिकायतकर्ता पर एफआईआर दर्ज हो गई है.
घूमने का लालच देकर कराया जा रहा था बाल विवाह, रुकवाया
सागर शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें 12 साल की लड़की की शादी 38 साल के व्यक्ति से की जा रही थी. पुलिस की स्पेशल सेल ने गांव पहुंचकर शादी रुकवाई.
मैहर विधायक का LETTER BOMB: CM को लिखा पत्र, रामायण के दोहे का दिया हवाला
सतना के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को रामायण के दोहे से आगाह किया है. विधायक ने पत्र में लिखा है कि यदि मंत्री और राजा प्रजा की रक्षा नहीं करेगी तो राज्य का नाश हो जाएगा. इसलिए सरकार को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कड़े कदम उठाने की जरुरत है. लोग इलाज के आभाव में मर रहे हैं.
मानसिक रूप से कमजोर युवक ने लगाई आग, पुलिस ने बचायी जान
छिंदवाड़ा में मानसिक रूप से विकृत युवक ने मंगलवार को आग लगा ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़कर युवक की जान बचाई. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले युवक का पिता से विवाद हो गया था.
शव कंधे को तरसे और बांस बेचने वाले रोजगार तलाश रहे
राजधानी में कोरोना संक्रमण ने सभी को तरसा दिया. शव अपनों के चार कंधों को तरस रहे हैं और कंधे देने वालों के लिए बांस बेचने वाले अपने ग्राहकों को तरस रहे हैं. बांस बेचने वाले ग्राहक का कहना है कि हमारे व्यापार में ऐसा कुछ नहीं है.
भोपाल: पीएम केयर फंड से अस्पतालों को मिले घटिया वेंटिलेटर, कांग्रेस ने कहा खरीदी की हो जांच
कोरोना संक्रमितों की जान बचाने के लिए राजधानी के हमीदिया हॉस्पिटल में पीएम केयर फंड से 48 वेंटिलेटर भेजे गए,जेपी हॉस्पिटल में 10 वेंटिलेटर भेज गए, लेकिन ये बेहद घटिया क्वालिटी के हैं. इनमें से कुछ खराब हैं तो कुछ काम ही नहीं कर रहे. पीएम केयर फंड से खरीदे गए इन वेंटिलेटर्स को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं.
भोपाल में 'ड्राइव इन वैक्सीनेशन', सेंटर के बाहर वाहनों की लंबी कतार
भोपाल में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने ड्राइव इन वैक्सीनेशन की शुरुआत की. पहले दिन यहां वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे लोगों की भीड़ दिखाई दी. वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर वाहनों की आधा किलोमीटर लंबी लाइन दिखाई दी.