पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, प्रदेश में दोपहर 3:30 बजे तक 69.40% मतदान हुआ है. वहीं, पश्चिम बंगाल के चकरदा के एक बूथ के बाहर से बन्दूक बरामद हुई है. निर्दलीय उम्मीदवार कौशिक भौमिक का आरोप है कि तृणमूल के कुछ गुंडों ने उन पर हमला किया था. कौशिक ने बन्दूक को पुलिस के हवाले कर दिया है.
दमोह के मांगंज वार्ड पोलिंग स्टेशन पर ग्लव्स पर स्याही लगाने का मामला सामने आया. यहां वोटिंग मशीन को छूने से पहले सभी मतदाताओं को एक-एक ग्लव्स दिया जा रहा था. इस दौरान पोलिंग टीम ने वोटर्स की उंगलियों की जगह ग्लव्स पर ही स्याही लगा दी.
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला बड़ी ही तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन बेहद सख्त है. इसके साथ ही प्रदेश में इंटर और इंट्रा स्टेट ट्रैवल की नई गाइडलाइन जारी की गई है.
मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 11,045 नये कोरोना के मामले सामने आए हैं, जबकि 60 संक्रमितों की मौत हुई है. श्मशान घाट पर आ रही लाशों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा, कि सरकारी के मुकाबले असल में ये संख्या बहुत ज्यादा है.
कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. संकट के इस दौर में पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने 21 ट्रक लकड़ी श्मशान घाट पर पहुंचाने का काम किया है.
एमपी के इंदौर में आक्सीजन क्राइसिस को लेकर कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा, संजय शुक्ला और विशाल पटेल ने शनिवार को एमटीएच अस्पताल का दौरा किया. यहां उन्होंने अस्पताल को 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें भेंट की. इस दौरान
उज्जैन में नकली शराब बनाने का धंधा फलता फूलता रहा है. इससे पहले भी 11 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं तीनों गांव में जिला प्रशासन और पुलिस दल ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए 16 लाख रुपए की 1600 लीटर स्प्रिट मौके से जब्त की. इसमें मुख्य रूप से बीजेपी नेता और सरपंच नरेंद्र कुमावत का नाम सामने आ रहा है.
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेमडेसिवीर के 800 इंजेक्शन चोरी हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
कोरोना के बढ़ते केस के बीच विदिशा के कोविड केयर अस्पताल की गंभीर लापरवाही सामने आई है. यहां एक मरीज को 3 बार मृत घोषित किया गया. 2 बार तो मरीज के मरने की खबर गलत निकली, लेकिन तीसरी बार गोरेलाल नाम के मरीज की मौत की खबर सही निकली.
एमपी के भोपाल में सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि महामारी के दौरान भोपाल की सांसद का गायब होना जनता का दुर्भाग्य है.