मध्यप्रदेश में 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. दो विधायकों सहित विधानसभा में काम करने वाले 34 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार सुबह सीएम शिवराज ने भी कोरोना टेस्ट कराया है.
विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर आज बीजेपी-कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. दोनों ही दल आगामी शीतकालीन सत्र को लेकर आज की बैठक में रणनीति बनाएंगी.
सीहोर में चल रहे एमपी बीजेपी के जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन है. इस वर्ग में नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय शामिल होगे.
मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का तमगा दिलाने में अहम योगदान देने वाला पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर दो शावकों को देखा गया है. पार्क प्रबंधन ने दोनों शावकों को निगरानी में रख दिया है. जानिए पूरी खबर
ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस ने आंटी के गिरोह के दो लोगों को कोर्ट ने 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है. पुलिस अब तक इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं.
मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को एक बार फिर से टाल दिया गया है. अब फरवरी माह में निकाय सहित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मुसाखेड़ी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने जांच कर रही है, वहीं परिजनों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि युवक डिप्रेशन में था.
राजगढ़ जिले के ग्राम नाईहेड़ा में होने वाले एक बच्ची के बाल विवाह को प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया. बच्ची का विवाह 27 दिसंबर को होना था लेकिन टीम ने परिवार को समझाइश देकर इसे रुकवा दिया.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार का मकसद है कि मां नर्मदा का पानी 2024 तक हर खेत तक सिंचाई के लिए पहुंच जाए. साथ ही स्वामित्व योजना से गांव आर्थिक रुप से मजबूत होंगे.
मध्यप्रदेश में साल के आखिर में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है पश्चिमी मध्यप्रदेश के इलाकों में शीत लहर चलने की भी आंशका है. 29 दिसंबर के बाद ठंड और बढ़ेगी. शनिवार काे दिन का तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार के मुकाबले इसमें 1.2 डिग्री का इजाफा हुआ. वहीं राजधानी भोपाल में रविवार सुबह तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट हुई.