ETV Bharat / state

दूसरे चरण में एमपी को मिले 4.31 लाख डोज, 15 दिन में 450 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन - कोरोना वैक्सीनेशन

प्रदेश को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 4 लाख 31 हजार डोज और मिल चुके है. वहीं वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए अगले 2 सप्ताह में टीकाकरण केंद्रों की संख्या को 150 से 450 तक कर दिया जाएगा.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:38 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 4 लाख 31 हजार डोज और मिल गए है. वहीं वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए अगले 2 हफ्तों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या को 450 तक कर दिया जाएगा. बता दें कि, प्रदेश में अभी 150 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

प्रदेश में बढ़ाई जाएगी वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पर्याप्त डोज प्राप्त हो चुके हैं. पूर्व में प्रदेश को 'कोविशील्ड' के 05 लाख 6 हजार डोज प्राप्त हुए थे. अब 04 लाख 31 हजार डोज और प्राप्त हो गए हैं.

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि अभी प्रदेश के 150 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाया जा रहा है. आने वाले 2 सप्ताह में प्रदेश के 450 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया जाएगा. वहीं वैक्सीनेशन के बाद सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. कहीं से भी 'साइड इफेक्ट' की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण सप्ताह में 4 दिन किया जा रहा है, जिसमें सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार शामिल है. प्रथम चरण में 16 और 18 जनवरी को 18 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया थी. वहीं 20 जनवरी को दोपहर तक 6 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया.

भोपाल में अब हर रोज 80 नए कोरोना के प्रकरण सामने आ रहे है. वहीं इंदौर में औसतन 50 प्रकरण और ग्वालियर में 19 प्रकरण सामने आ रहे है. बुधवार को भोपाल में 60, इंदौर में 38, जबलपुर में 26, बैतूल में 21, खरगोन में 10 और रतलाम में 10 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

भोपाल। मध्य प्रदेश को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 4 लाख 31 हजार डोज और मिल गए है. वहीं वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए अगले 2 हफ्तों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या को 450 तक कर दिया जाएगा. बता दें कि, प्रदेश में अभी 150 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

प्रदेश में बढ़ाई जाएगी वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना संक्रमण और वैक्सीनेशन के संबंध में समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पर्याप्त डोज प्राप्त हो चुके हैं. पूर्व में प्रदेश को 'कोविशील्ड' के 05 लाख 6 हजार डोज प्राप्त हुए थे. अब 04 लाख 31 हजार डोज और प्राप्त हो गए हैं.

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि अभी प्रदेश के 150 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन लगाया जा रहा है. आने वाले 2 सप्ताह में प्रदेश के 450 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण शुरू किया जाएगा. वहीं वैक्सीनेशन के बाद सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. कहीं से भी 'साइड इफेक्ट' की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण सप्ताह में 4 दिन किया जा रहा है, जिसमें सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार शामिल है. प्रथम चरण में 16 और 18 जनवरी को 18 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया थी. वहीं 20 जनवरी को दोपहर तक 6 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया.

भोपाल में अब हर रोज 80 नए कोरोना के प्रकरण सामने आ रहे है. वहीं इंदौर में औसतन 50 प्रकरण और ग्वालियर में 19 प्रकरण सामने आ रहे है. बुधवार को भोपाल में 60, इंदौर में 38, जबलपुर में 26, बैतूल में 21, खरगोन में 10 और रतलाम में 10 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.