भोपाल। प्रदेश सरकार की घोषणा और यूजीसी के दिशा निर्देशों के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने (यूजी )प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं द्वितीय (पीजी) सेमेस्टर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिए जाने की गाइडलाइन जारी कर दी है. इस गाइडलाइन के तहत विश्वविद्यालयों को परीक्षा परिणाम तैयार करने होंगे. नई गाइडलाइन के अनुसार ही छात्रों के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. इन छात्रों को इंटरनल असेसमेंट और पिछली परीक्षाओं के अंकों के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा.
प्रदेश में करीब 11 लाख विद्यार्थियों को इस वर्ष जनरल प्रमोशन दिया जाना है. कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष भी विश्वविद्यालयों की परीक्षा नहीं हो पाई है. इसे दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार ने ( यूजी) प्रथम और द्वितीय वर्ष में जनरल प्रमोशन दिए जाने की गाइडलाइन जारी कर दी है. स्नातक (यूजी) प्रथम, द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर (पीजी ) द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं की छात्र छात्राओं को गत वर्ष के परीक्षा परिणाम तथा वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा.
यूजी अंतिम वर्ष एवं पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं विद्यार्थी अपने घर पर रहकर ओपन बुक प्रणाली से दे सकेंगे. सभी परीक्षाएं सितंबर में होंगी और रिजल्ट अक्टूबर तक जारी कर दिया जाएगा. विभाग से आदेश मिलने के बाद विश्वविद्यालय ने अपने-अपने टाइम टेबल तैयार करना शुरू कर दिया है.
यूजी अंतिम वर्ष एवं पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी अपने रजिस्टर्ड या A-4 साइज की पेज की उत्तर पुस्तिका तैयार करेंगे. सभी विश्वविद्यालय सितंबर में परीक्षा कराकर अक्टूबर तक सभी विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी करेंगे. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का रिजल्ट 100 प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जाएगा. द्वितीय वर्ष एवं सेमेस्टर के विद्यार्थियों के रिजल्ट के रिजल्ट का 50 प्रतिशत और वर्तमान वर्ष आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जाएगा.
24 अगस्त तक आयोजित कराई जाएंगी परीक्षा
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 अगस्त तक आयोजित कराई जाएंगी. द्वितीय से सातवें सेमेस्टर में प्रवेशित विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देकर आगामी सेमेस्टर में भेजा जाएगा. अंतिम सेमेस्टर में करीब 36 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं 24 अगस्त से शुरू हो जाएंगी, जो 31 अगस्त तक चलेंगी.
'गत वर्ष के रिजल्ट के आधार पर पास किया जायेगा'
शेष द्वितीय से सातवें सेमेस्टर में बीई और बी फार्मा में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी हैं. जिन्हें आंतरिक मूल्यांकन और गत वर्ष के रिजल्ट के आधार पर पास किया जायेगा. इसके अलावा थ्योरी परीक्षा खत्म होने के बाद 4 से 9 नवंबर ऑनलाइन प्रैक्टिकल भी होंगे. तीसरे पांचवें और सातवें सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं 17 अगस्त से शुरू हो जाएंगी.