ETV Bharat / state

महाकाल के लड्डू से लगेगा रामलला को भोग, मध्य प्रदेश सरकार भेजेगी सैकड़ों टन मिठाई - रामलला को लड्डुओं का भोग

Mahakal laddus for Ramlala Ayodhya : अयोध्या के श्री राम मंदिर समारोह के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने विशेष योजना बनाई है. राज्य सरकार महाकाल मंदिर के सैकड़ों टन लड्डू अयोध्या भेजने वाली है. इन लड्डुओं का भोग मंदिर में विराजने वाले रामलला को लगेगा.

Mahakal laddus for Ramlala Ayodhya
महाकाल के लड्डू से लगेगा रामलला को भोग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 1:12 PM IST

महाकाल के लड्डू से लगेगा रामलला को भोग

भोपाल। पूरा देश अयोध्या के श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राम मंदिर समारोह में बाबा महाकाल का प्रसाद भेजा जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार महाकाल मंदिर के 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजेगी. बता दें कि महाकाल मंदिर के लड्डुओं का स्वाद देश ही नहीं, विदेश तक पहचान रखता है. योग दिवस के मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये जानकारी दी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश के अनुसार जब तारीख दी जाएगी तो अलग-अलग राज्यों के लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे.

भोपाल में सामूहिक सूर्य नमस्कार : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भोपाल में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन का पुरस्कार सातवीं बार मिला है. मध्य प्रदेश स्वच्छता में दूसरे स्थान पर आया है. इसके तहत 10 से 15 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. कल शहडोल में आदिवासी भाइयों-बहनों के साथ कार्यक्रम में वह शामिल होंगे.

स्कूली बच्चों के साथ किया योगा : शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित सरकार के मंत्रियों ने स्कूली बच्चों के साथ योग किया. बच्चों को योग दिवस पर प्राणायाम सिखाया गया. साथ ही बताया गया कि योग से किस तरह से शरीर निरोगी और ऊर्जावान रहता है. सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वी शताब्दी भारत की होगी. हम देख रहे हैं कि भारत दुनिया में अपनी साख बना रहा है. प्रधानमंत्री देश को रोमांचित और आनंदित भी करते हैं. हम स्वामी विवेकानंद आदर्शों पर चलते हुए न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश के विकास में भागीदार बनें.

ALSO READ:

भारत विश्व के युवा देशों में एक : सीएम ने कहा कि 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद की घोषणा आज सही साबित हो रही है. आज हम चंद्रयान से अपनी साख दुनिया में बना रहे है. रक्षा, खेल के साथ ही आर्थिक क्षेत्र के साथ ही हम हर सेक्टर में अपनी पहचान बना रहे हैं. पीएम मोदी ऐसी शख्सियत हैं जो देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं. कठिन काल में भी स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन को ऐसे बनाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक बना. सीएम ने कहा कि अब सरकार भी चाहती है कि हमारे सैलानी मालदीव न जाकर लक्ष्यद्वीप जाएं.

महाकाल के लड्डू से लगेगा रामलला को भोग

भोपाल। पूरा देश अयोध्या के श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राम मंदिर समारोह में बाबा महाकाल का प्रसाद भेजा जाएगा. मध्यप्रदेश सरकार महाकाल मंदिर के 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजेगी. बता दें कि महाकाल मंदिर के लड्डुओं का स्वाद देश ही नहीं, विदेश तक पहचान रखता है. योग दिवस के मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये जानकारी दी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश के अनुसार जब तारीख दी जाएगी तो अलग-अलग राज्यों के लोग अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे.

भोपाल में सामूहिक सूर्य नमस्कार : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर भोपाल में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन का पुरस्कार सातवीं बार मिला है. मध्य प्रदेश स्वच्छता में दूसरे स्थान पर आया है. इसके तहत 10 से 15 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं. कल शहडोल में आदिवासी भाइयों-बहनों के साथ कार्यक्रम में वह शामिल होंगे.

स्कूली बच्चों के साथ किया योगा : शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित सरकार के मंत्रियों ने स्कूली बच्चों के साथ योग किया. बच्चों को योग दिवस पर प्राणायाम सिखाया गया. साथ ही बताया गया कि योग से किस तरह से शरीर निरोगी और ऊर्जावान रहता है. सीएम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि 21वी शताब्दी भारत की होगी. हम देख रहे हैं कि भारत दुनिया में अपनी साख बना रहा है. प्रधानमंत्री देश को रोमांचित और आनंदित भी करते हैं. हम स्वामी विवेकानंद आदर्शों पर चलते हुए न सिर्फ प्रदेश बल्कि देश के विकास में भागीदार बनें.

ALSO READ:

भारत विश्व के युवा देशों में एक : सीएम ने कहा कि 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद की घोषणा आज सही साबित हो रही है. आज हम चंद्रयान से अपनी साख दुनिया में बना रहे है. रक्षा, खेल के साथ ही आर्थिक क्षेत्र के साथ ही हम हर सेक्टर में अपनी पहचान बना रहे हैं. पीएम मोदी ऐसी शख्सियत हैं जो देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं. कठिन काल में भी स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन को ऐसे बनाया, जो दूसरों के लिए प्रेरणादायक बना. सीएम ने कहा कि अब सरकार भी चाहती है कि हमारे सैलानी मालदीव न जाकर लक्ष्यद्वीप जाएं.

Last Updated : Jan 12, 2024, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.