भोपाल। लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में पहुंचे लोगों को वापस लाने के लिए राज्य शासन ने 7 आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. इन सभी अधिकारियों को राज्यों का आवंटन कर दिया गया है. यह अधिकारी राज्यों और स्थानीय जिला प्रशासन के बीच समन्वय का काम करेंगे. साथ ही हर दिन की रिपोर्ट राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रमुख सचिव संजय दुबे को सौंपेंगे.
लॉकडाउन की वजह से मध्य प्रदेश के बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. इसमें मजदूरों के अलावा स्टूडेंट पर्यटक और प्रोफेशनल शामिल हैं, जो अपने घर वापस लौटना चाहते हैं. गृह मंत्रालय द्वारा ऐसे व्यक्तियों की आवागमन की सशर्त अनुमति दी है, जिसमें संबंधित राज्यों से कोआर्डिनेशन मुख्य पहलू है. इसको देखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने दूसरे प्रदेशों से समन्वय कर लोगों को लाने के लिए अधिकारियों को राज्यों का आवंटन किया है.
- मलय श्रीवास्तव प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को गुजरात और राजस्थान
- मनु श्रीवास्तव प्रमुख सचिव एमएसएमई विभाग को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और पंजाब-
- नीरज मंडलोई प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग को दिल्ली और हरियाणा
- दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव जनजाति कार्य विभाग को महाराष्ट्र और झारखंड
- आइरिन सिंथिया जेपी संचालक राज्य शिक्षा केंद्र को तमिलनाडु केरल पांडुचेरी
- बी किरण गोपाल प्रबंध संचालक मध्य पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,छत्तीसगढ़,उड़ीसा और उत्तर पूर्वी राज्य
- इलैया राजा टी प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम भोपाल को कर्नाटक और गोवा की जिम्मेवारी सौंपी गई है