भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित की गई हाई सेकेंडरी की पूरक परीक्षा के परिणाम देर शाम घोषित कर दिए गए हैं. इस वर्ष हाई सेकेंडरी की पूरक परीक्षा में 64 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं पर भी खासा असर पड़ा है. जिसकी वजह से परीक्षाएं काफी देर से हो पाई, तो वहीं पूरक परीक्षा भी काफी लेट हुई.हालांकि पूरक परीक्षा के परिणाम सही समय पर घोषित कर दिए गए हैं.
हाई सेकेंडरी की पूरक परीक्षा में 1 लाख 21 हजार 697 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 13,227 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, इसके अलावा 52,579 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं. वही 12,566 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस तरह से इस वर्ष भी पूरक परीक्षा में कुल 64.51 फ़ीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 1,21,475 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित किए गए हैं.
हाई सेकेंडरी के सप्लीमेंट्री एग्जाम के परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थी को अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट करना होगा.
MPBSE मध्य प्रदेश बोर्ड ने इस परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर, 2020 से पूरे राज्य में किया था. COVID 19 के चलते अपनाई जाने वाली सावधानियों और दिशा-निर्देशों के सख्त पालन के बीच परीक्षा हुई थी. 21 अक्टूबर 2020 को, बोर्ड ने उन सभी छात्रों के लिए एमपी बोर्ड 12 वीं पूरक परिणाम 2020 की घोषणा की है जो परीक्षा में शामिल हुए थे.