भोपाल | राजधानी में हरतालिका तीज का त्योहार इस बार 2 दिन मनाया गया, तीज की 2 दिनों की तिथियों में सोमवार को पंडितों और पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त होने के चलते महिलाओं ने सोमवार के दिन ही हरतालिका तीज मनाई साथ ही निर्जला व्रत रख शिव मंदिर में इक्कठा होकर पति की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना किया.
पंडितों के अनुसार हरतालिका तीज व्रत के प्रमुख देवता शिव पार्वती है और आधी देवता गौरी गणेश हैं इसलिए इस दिन इन सभी देवों की पूजा की जाती है पूजा का शुभ मुहूर्त सोमवार को होने की वजह से इस बार गणेश चतुर्थी के दिन हरतालिका तीज मनाई गई हैं.
महिलाओं का कहना है कि वे करीब 20 वर्षों से ज्यादा समय से हरतालिका तीज का व्रत रखती चली आ रही हैं. यह व्रत पूरे 24 घंटे का होता है जिसमें सभी महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, हरतालिका तीज के दिन आठ पहर में शिव पार्वती की पूजा एवं समय-समय पर हवन किया जाता हैं साथ ही पति की दीर्घायु की कामना की जाती हैं. जिसके बाद सुबह 4 बजे पूजा संपन्न होने के बाद पूजन सामग्री को एकत्रित किया जाता है और इस पूजन सामग्री को किसी भी बहते हुए पानी में विसर्जित किया जाता है इसके बाद घर लौट कर ही व्रत संपन्न होता हैं.