ETV Bharat / state

राजधानी में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के चलते इन इलाकों में लॉकडाउन

राजधानी में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 5 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं पूरे जिले की बात करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर लॉकडाउन घोषित किया गया है.

lockdown
भोपाल में लॉकडाउन
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 9:23 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 785 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं,वहीं राजधानी भोपाल में 149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 4512 हो गई है. राजधानी में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 5 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं पूरे जिले की बात करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर लॉक डाउन घोषित किया गया है.

राजधानी में लॉकडाउन

बता दें कि बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 5 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित करने के बाद सभी दुकान व अन्य संस्थानों को बंद करा दिया गया है. बागसेवनिया क्षेत्र से लेकर ओम नगर तिराहा तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. पिछले 3 दिन से इस इलाके में ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. वहीं राजधानी में जहां पर भी मरीज पाए जा रहे हैं, उस इलाके में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिसमें मंगलवारा, कोतवाली, हनुमानगंज, न्यू इतवारा,जुमेरती, काजीपुरा, लोहा बाजार, नूरमहल रोड, इब्राहिमपुरा, जैन मंदिर, गुर्जर पुरा और सिलावटपुरा में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इन इलाकों में पॉजिटिव मरीज ज्यादा पाए जाने से कलेक्टर के निर्देश के बाद लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.

lockdown
भोपाल में लॉकडाउन
राजधानी में बात करें कोरोना केस की तो प्रतिदिन 100 से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पूरे मध्यप्रदेश में मरीजों पर नजर डाले तो मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24095 हो गई है. और प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 756 हो गया है. राहत देने वाले बात ये है कि अब तक प्रदेश में 16257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7082 मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में मंगलवार को 785 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं,वहीं राजधानी भोपाल में 149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 4512 हो गई है. राजधानी में लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 5 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं पूरे जिले की बात करें तो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई जगहों पर लॉक डाउन घोषित किया गया है.

राजधानी में लॉकडाउन

बता दें कि बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 5 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित करने के बाद सभी दुकान व अन्य संस्थानों को बंद करा दिया गया है. बागसेवनिया क्षेत्र से लेकर ओम नगर तिराहा तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. पिछले 3 दिन से इस इलाके में ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. वहीं राजधानी में जहां पर भी मरीज पाए जा रहे हैं, उस इलाके में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, जिसमें मंगलवारा, कोतवाली, हनुमानगंज, न्यू इतवारा,जुमेरती, काजीपुरा, लोहा बाजार, नूरमहल रोड, इब्राहिमपुरा, जैन मंदिर, गुर्जर पुरा और सिलावटपुरा में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इन इलाकों में पॉजिटिव मरीज ज्यादा पाए जाने से कलेक्टर के निर्देश के बाद लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है.

lockdown
भोपाल में लॉकडाउन
राजधानी में बात करें कोरोना केस की तो प्रतिदिन 100 से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पूरे मध्यप्रदेश में मरीजों पर नजर डाले तो मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24095 हो गई है. और प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 756 हो गया है. राहत देने वाले बात ये है कि अब तक प्रदेश में 16257 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7082 मरीज एक्टिव हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.