ETV Bharat / state

ब्रा में बैठकर छिपकली ने की 6 हजार किलोमीटर की यात्रा, जानकर उड़े महिला के होश - ब्रा में छिपकली

दक्षिण यॉर्कशायर की एक महिला छुट्टियां मनाकर 6 हजार किलोमीटर दूर से अपने घर पहुंची तो उसने पाया कि उसकी ब्रा में एक छिपकली है, इतनी लंबी यात्रा करने के बाद भी यह छिपकली जिंदा थी.

ब्रा में बैठकर छिपकली ने की 6 हजार किलोमीटर की यात्रा
ब्रा में बैठकर छिपकली ने की 6 हजार किलोमीटर की यात्रा
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 7:27 PM IST

हैदराबाद। क्या होगा जब आपको पता चलेगा कि एक बिन बुलाया मेहमान आपके साथ 6 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर आपके घर तक पहुंच गया है. ऐसा कुछ हुआ है एक ब्रिटिश महिला के साथ. दक्षिण यॉर्कशायर में रहने वाली रसेल बारबाडोस से छुट्टियां मनाकर अपने घर पहुंची थी. इस दौरान उन्हें ब्रा में कुछ महसूस हुआ. महिला ने जब ब्रा को झटका, तो उसमें से एक छिपकली निकली, जिसे देखकर महिला जोर से चिल्ला उठी.

बारबाडोस से छुट्टियां मनाकर लौटी थी महिला

दरअसल छुट्टियों से लौटने के बाद रसेल अपना बैग अनपैक कर रही थी, इस दौरान बैग खोलने के बाद रसेल ने जैसे ही ब्रा निकाली, वैसे उसे ब्रा के अंदर हलचल महसूस हुई. महिला ने अचानक से ब्रा को झटका तो छिपकली निकलकर बेड पर जा गिरी. जिसे देखकर महिला जोर से चिल्ला उठी. पहले महिला को लगा कि छिपकली मर चुकी है, लेकिन वो अचानक से हिलने लगी.

खौफ में 'खाकी'! ट्रांसफर के डर से TI ने थाने में कटवाया बदमाश का केक, Video सामने आने के बाद हुआ लाइन अटैच

RSPCA के संरक्षण में छिपकली

महिला ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी, इसके बाद RSPCA (Royal Society for the Prevention of Cruelty to Animals) ने छिपकली को अपने संरक्षण में ले लिया है. RSPCA के अधिकारियों के अनुसार छिपकली को ब्रिटेन में छोड़ना अवैध होगा, क्योंकि वह यहां की जलवायु में जीवित नहीं रहेगी.

हैदराबाद। क्या होगा जब आपको पता चलेगा कि एक बिन बुलाया मेहमान आपके साथ 6 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर आपके घर तक पहुंच गया है. ऐसा कुछ हुआ है एक ब्रिटिश महिला के साथ. दक्षिण यॉर्कशायर में रहने वाली रसेल बारबाडोस से छुट्टियां मनाकर अपने घर पहुंची थी. इस दौरान उन्हें ब्रा में कुछ महसूस हुआ. महिला ने जब ब्रा को झटका, तो उसमें से एक छिपकली निकली, जिसे देखकर महिला जोर से चिल्ला उठी.

बारबाडोस से छुट्टियां मनाकर लौटी थी महिला

दरअसल छुट्टियों से लौटने के बाद रसेल अपना बैग अनपैक कर रही थी, इस दौरान बैग खोलने के बाद रसेल ने जैसे ही ब्रा निकाली, वैसे उसे ब्रा के अंदर हलचल महसूस हुई. महिला ने अचानक से ब्रा को झटका तो छिपकली निकलकर बेड पर जा गिरी. जिसे देखकर महिला जोर से चिल्ला उठी. पहले महिला को लगा कि छिपकली मर चुकी है, लेकिन वो अचानक से हिलने लगी.

खौफ में 'खाकी'! ट्रांसफर के डर से TI ने थाने में कटवाया बदमाश का केक, Video सामने आने के बाद हुआ लाइन अटैच

RSPCA के संरक्षण में छिपकली

महिला ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी, इसके बाद RSPCA (Royal Society for the Prevention of Cruelty to Animals) ने छिपकली को अपने संरक्षण में ले लिया है. RSPCA के अधिकारियों के अनुसार छिपकली को ब्रिटेन में छोड़ना अवैध होगा, क्योंकि वह यहां की जलवायु में जीवित नहीं रहेगी.

Last Updated : Sep 11, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.