भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार ने युवा वर्ग को लुभाने और युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने सीखो कमाओ योजना के पंजीयन की शुरूआत की गई है. भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि यह अपनी तरह की योजना है. जिसमें युवाओं को काम सीखने के साथ स्टायपेंड भी मिलेगा. इसके तहत 8 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक की राशि दी जाएगी. सीएम ने कहा कि अभी तक इस योजना से 10574 कंपनियां जुड़ चुकी हैं. राज्य सरकार इस योजना को लेकर दूसरे राज्यों में भी अभियान चलाएगी, ताकि दूसरे राज्यों की कंपनियों भी इससे जुड़ सकें.
प्रदेश के बाहर भी चलाया जाएगा अभियान: सीएम ने कहा कि अब इस योजना के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाया जाएगा. सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों में भी अभियान चलाया जाएगा. ताकि बाहर की कंपनियां भी अपना पंजीयन कराएं और प्रदेश के युवाओं को बाहर की कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके. सीएम ने कहा कि 20 से ज्यादा राज्यों की कंपनियों में प्रस्ताव दिए गए हैं. इनमें वैकेंसी निकाली जा रही है. इसके आलवा फिक्की और सीआईआई से भी बैठक करने जा रहे हैं, ताकि प्रदेश के बाहर की कंपनियों में भी बच्चों को काम दिलाया जा सके. सीएम ने कहा कि यदि आप काम सीख गए और स्किल्ड हो गए तो उन्हीं कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाएंगे. इससे युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं होगा. सीएम ने कहा कि अभी इस योजना की शुरूआत है. इस योजना के जरिए अभी तक 34 हजार रोजगार के पद सृजित हुए हैं. उम्मीद है आने वाले समय में यह हजारों में होंगे. सीएम ने कहा कि अभी इसे शुरू किया गया है, जरूरी हुआ तो इसमें सुधार भी किया जाएगा.
जुड़ने वाली कंपनियों का होगा वैरीफिकेशन: कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि इस योजना से जुड़ने वाली कंपनियों का पहले वैरीफिकेशन किया जाएगा, ताकि पता किया जा सके कि वह ट्रेनिंग देने में सक्षम है या नहीं. ट्रेनिंग की समय सीमा एक साल की होगी. सभी कोर्स की समय सीमा तय की जाएगी. इस योजना के तहत अलग-अलग ब्रांच में 700 तरह के काम चिन्हित किए हैं. इसका प्रशिक्षण किया जाएगा. काम सीखने के साथ पैसे भी मिलना चाहिए, इसलिए इस योजना में काम सीखने के साथ पैसा भी मिलेगा. सीएम ने बताया कि भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क के साथ ही ग्वालियर, जबलपुर में भी मॉडल आईटीआई खोले जा रहे हैं. ताकि निचले स्तर तक युवाओं को ट्रेंड किया जा सके.
यहां पढ़ें... |
कांग्रेस पर साधा निशाना: कार्यक्रम में सीएम ने कांग्रेस का नाम न लेते हुए निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि बेरोजगारी भत्ता देंगे, लेकिन पहला तो इस भत्ते की प्रक्रिया सरकार के पांचवें साल शुरू की जाती है, बाद में इसमें इतने बैरियर लगा देते हैं कि वह मिलता ही नहीं. सीएम ने युवाओं से पूछा कि आप क्या भत्ता लेने के लिए हाथ फैलाना पसंद करेंगे, लेकिन मैं आपके सपनों को पंख देने आया हूं, इसलिए सीखो और कमाओ योजना शुरू की है.