ETV Bharat / state

Letter to Nadda : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को पत्र, कई सवालों के जवाब पूछे - जबलपुर के संस्कार का पालन करें

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने प्रदेश के दौरे पर आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. नेता प्रतिपक्ष ने नड्डा से शिवराज मंत्रिमंडल को सुशासन का पाठ पढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है. सरकार ही भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में जुटी है. (Leader of Opposition in Assembly Dr Govind Singh) (Leader of Opposition letter to BJP National President) (Leader of Opposition asked many questions)

Leader of Opposition asked many questions
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नड्डा को पत्र
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 5:08 PM IST

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि यही वजह है कि बिना सीएम के अभिमत के बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती, जबकि इस तरह के प्रस्ताव को कांग्रेस सरकार के समय वापस कर दिया गया था. डॉ. गोविंद सिंह ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने नड्डा से पूछा है कि क्या यही पार्टी की संस्कृति है.

Leader of Opposition asked many questions
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नड्डा को पत्र

जबलपुर के संस्कार का पालन करें : डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश की संस्कारधानी के नाम से विख्यात जबलपुर में आपकी ससुराल है और सौभाग्य से मैं भी उसी जबलपुर में शिक्षा अध्ययन हेतु लंबे समय तक रहा हूं. इसलिए संस्कारधानी के इतने तो संस्कार हैं ही कि गलत को गलत और सही को सही कह सकें. भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर 75 साल के कमलनाथ से पूछ रही हैं कि वे अपनी मां से पूछें कि उनका क्या धर्म है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नड्डा को पत्र

Factionalism in BJP : बीजेपी में अंदरखाने सब ठीक नहीं, नड्डा के स्वागत मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम को नहीं मिली जगह तो हुए नाराज

क्या यही है बीजेपी की संस्कृति : नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि इस तरह के बयान क्या बीजेपी की संस्कृति का हिस्सा है. प्रदेश में अपराध चरम पर है. हर रोज 29 बच्चियों के अपहरण की घटनाएं हो रही हैं. यह तो सुशासन को लज्जित करने जैसा है. डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि खिलौने लेने वे हाथ ठेला चला रहे हैं, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के समय खरीदे गए 94 करोड़ रुपए के खिलौनों का सरकार के पास कोई हिसाब नहीं है. महिला एवं बाल विकास विभाग सीएम के पास ही है. इसके बाद भी प्रदश में आंगनबाडियों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. सरकार विज्ञापन के जरिए सिर्फ अपना महमामंडल करने में जुटी है.

Leader of Opposition asked many questions
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नड्डा को पत्र

(Leader of Opposition in Assembly Dr Govind Singh) (Leader of Opposition letter to BJP National President) (Leader of Opposition asked many questions)

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि यही वजह है कि बिना सीएम के अभिमत के बड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती, जबकि इस तरह के प्रस्ताव को कांग्रेस सरकार के समय वापस कर दिया गया था. डॉ. गोविंद सिंह ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने नड्डा से पूछा है कि क्या यही पार्टी की संस्कृति है.

Leader of Opposition asked many questions
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नड्डा को पत्र

जबलपुर के संस्कार का पालन करें : डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश की संस्कारधानी के नाम से विख्यात जबलपुर में आपकी ससुराल है और सौभाग्य से मैं भी उसी जबलपुर में शिक्षा अध्ययन हेतु लंबे समय तक रहा हूं. इसलिए संस्कारधानी के इतने तो संस्कार हैं ही कि गलत को गलत और सही को सही कह सकें. भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर 75 साल के कमलनाथ से पूछ रही हैं कि वे अपनी मां से पूछें कि उनका क्या धर्म है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नड्डा को पत्र

Factionalism in BJP : बीजेपी में अंदरखाने सब ठीक नहीं, नड्डा के स्वागत मंच पर गृह मंत्री नरोत्तम को नहीं मिली जगह तो हुए नाराज

क्या यही है बीजेपी की संस्कृति : नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि इस तरह के बयान क्या बीजेपी की संस्कृति का हिस्सा है. प्रदेश में अपराध चरम पर है. हर रोज 29 बच्चियों के अपहरण की घटनाएं हो रही हैं. यह तो सुशासन को लज्जित करने जैसा है. डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि खिलौने लेने वे हाथ ठेला चला रहे हैं, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के समय खरीदे गए 94 करोड़ रुपए के खिलौनों का सरकार के पास कोई हिसाब नहीं है. महिला एवं बाल विकास विभाग सीएम के पास ही है. इसके बाद भी प्रदश में आंगनबाडियों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. सरकार विज्ञापन के जरिए सिर्फ अपना महमामंडल करने में जुटी है.

Leader of Opposition asked many questions
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नड्डा को पत्र

(Leader of Opposition in Assembly Dr Govind Singh) (Leader of Opposition letter to BJP National President) (Leader of Opposition asked many questions)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.