ETV Bharat / state

MP Local Body Election 2022 : नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत, महिला उम्मीदवारों से जबरन भरवाई बांड की राशि - महिला उम्मीदवारों से जबरन भरवाई बांड की राशि

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने उम्मीदवारों से बांड की राशि के रूप में जबरन पैसा जमा कराए जाने की शिकायत निर्वाचन आयोग में है. डॉ.सिंह ने शिकायत में कहा है कि भिंड जिले के लहार में महिला प्रत्याशियों से भी 25-25 हज़ार रुपये जमा कराए जा रहे हैं, जिनके ऊपर किसी तरह के आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है. सरपंच और पार्षद पद के ऐसे उम्मीदवारों को पुलिस द्वारा जबरन थाने में बैठाया जा रहा है और उनसे राशि जमा कराई जा रही है. (Leader of Opposition Dr Govind Singh complained) (Amount of bond forcibly filled candidates) (Complained to Election Commissioner)

Leader of Opposition Dr Govind Singh complained
नेता प्रतिपक्ष ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 1:46 PM IST

भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को पत्र लिखा है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बीपी सिंह को पत्र में लिखा है कि भिंड जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम के विरुद्ध सरपंच और नगरीय क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशियों से ₹25000 जमा कराए जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट किया जा रहा है और जबरन प्रत्याशियों को थाने ले जाकर पैसे जमा कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है.

कई संभावित प्रत्याशी नहीं भर सके नामांकन : डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि चुनाव मैदान में उतरे अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कि गरीब प्रत्याशी ₹25000 की राशि जमा न करने की वजह से चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं. यह राशि उन उम्मीदवारों से भी जबरन जमा कराई जा रही है, जिनके खिलाफ थाने में किसी तरह का अपराध पंजीबद्ध नहीं है. यहां तक कि महिला उम्मीदवारों को भी नहीं छोड़ा जा रहा. डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पत्र के साथ 6 महिला उम्मीदवारों द्वारा जमा कराई गई ₹25000 की राशि के दस्तावेज भी भेजे हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त से मांग की है कि इसको तत्काल रोका जाए ताकि भयमुक्त होकर निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सकें.

MP Local Body Election 2022: पत्नी को नहीं मिला टिकट, नाराज पति ने पेट्रोल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

चुनाव में पहली बार भरवाए जा रहे बॉन्ड : दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन द्वारा बांड भरवाया जा रहे हैं. यह बॉन्ड ₹25000 से लेकर ₹50000 तक भरवाए जा रहे हैं ताकि चुनाव के दौरान इसी तरह के उत्पात की स्थिति ना हो. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया था और उनके विवेक पर छोड़ा था कि वे किस उम्मीदवारों से बांड भरवाए. (Leader of Opposition Dr Govind Singh complained) (Amount of bond forcibly filled candidates) (complained to Election Commissioner)

भोपाल। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त को पत्र लिखा है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बीपी सिंह को पत्र में लिखा है कि भिंड जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियम के विरुद्ध सरपंच और नगरीय क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशियों से ₹25000 जमा कराए जा रहे हैं. इसके लिए पुलिस द्वारा अनाउंसमेंट किया जा रहा है और जबरन प्रत्याशियों को थाने ले जाकर पैसे जमा कराने के लिए दबाव डाला जा रहा है.

कई संभावित प्रत्याशी नहीं भर सके नामांकन : डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि चुनाव मैदान में उतरे अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कि गरीब प्रत्याशी ₹25000 की राशि जमा न करने की वजह से चुनाव लड़ने से वंचित हो गए हैं. यह राशि उन उम्मीदवारों से भी जबरन जमा कराई जा रही है, जिनके खिलाफ थाने में किसी तरह का अपराध पंजीबद्ध नहीं है. यहां तक कि महिला उम्मीदवारों को भी नहीं छोड़ा जा रहा. डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पत्र के साथ 6 महिला उम्मीदवारों द्वारा जमा कराई गई ₹25000 की राशि के दस्तावेज भी भेजे हैं. डॉ. गोविंद सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त से मांग की है कि इसको तत्काल रोका जाए ताकि भयमुक्त होकर निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो सकें.

MP Local Body Election 2022: पत्नी को नहीं मिला टिकट, नाराज पति ने पेट्रोल डालकर की आत्महत्या की कोशिश

चुनाव में पहली बार भरवाए जा रहे बॉन्ड : दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन द्वारा बांड भरवाया जा रहे हैं. यह बॉन्ड ₹25000 से लेकर ₹50000 तक भरवाए जा रहे हैं ताकि चुनाव के दौरान इसी तरह के उत्पात की स्थिति ना हो. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया था और उनके विवेक पर छोड़ा था कि वे किस उम्मीदवारों से बांड भरवाए. (Leader of Opposition Dr Govind Singh complained) (Amount of bond forcibly filled candidates) (complained to Election Commissioner)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.