भोपाल। जिला न्यायालय बार एसोसिएशन ने कोर्ट में थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वकीलों ने बताया कि थाना कमला नगर के थाना प्रभारी विजय सिसोदिया उनके यहां दो अपराध जो वकील साहब के चल रहे हैं दो हजार अट्ठारह से चल रहे हैं उन्होंने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की. उस पर न्यायालय ने कंटेंट का नोटिस भेजा. एक जूनियर अधिवक्ता नोटिस लेकर गया, उस अधिवक्ता को उन्होंने अपमानित किया, थाने से बाहर भगा दिया, यह वकील समुदाय का अपमान है.
वकीलों की थाना प्रभारी को चेतावनी
वकील राजकुमार पांडे ने कमला नगर थाना प्रभारी को विजय सिसोदिया चेतावनी देते हुए कहा कि एक नहीं एक हजार दर्ज कर लेना एफआईआर लेकिनयदि किसी भी जूनियर का अपमान किया किसी भी दशा में भोपाल बार एसोसिएशन बर्दाश्त नहीं करेगा. देश अपनी जगह है, कार्रवाई अपनी जगह है, थाना अपनी जगह है लेकिन किसी भी किसी भी अधिवक्ता का अपमान किया गया वकील ईट का जवाब पत्थर से देंगे. यह मैं मैसेज देना चाहता हूं कि यह कार्य बहुत ही निंदनीय है. हम कोर्ट का काम कर रहे हैं हम पाबंद है कोर्ट का काम करने के लिए हमारा प्रतिनिधि करके हमारा जूनियर यदि थाने जाएगा यदि उसको अपमानित किया. मतलब सीनियर को अपमानित किया यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ
टीआई को सस्पेंड करने की मांग
वरिष्ठ एडवोकेट राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि वकीलों का अपमान किया जा रहा है. लगातार जहां से देखों शिकायत आ रही है. वकीलों का सम्मान नहीं करते वकीलों ने क्या बिगाड़ा है. उस थाना टीआई को तत्काल रुप से सस्पेंड किया जाए और वकीलों से माफी मांगी जाए. अगर माफी नहीं मांगी गई तो विधानसभा का घेराव भी किया जाएगा.