भोपाल। राजधानी भोपाल के नेहरू नगर क्षेत्र में बनी मांडवा बस्ती में देर रात अचानक आग लगने से कई परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई, देर रात अचानक लगी आग के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना नगर निगम कंट्रोल रूम में दी, उसके थोड़ी देर बाद ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया.
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से झुग्गी में आग लगी थी, जिसकी वजह से 4 घर पूरी आग की चपेट में आकर जल गए. मामले की सूचना मिलते ही जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही प्रशासनिक अमले को पीड़ितों की मदद के निर्देश दिए, साथ ही सभी परिवार वालों को जिनके घर जल चुके हैं, उनके रहने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं.
पीसी शर्मा का कहना है कि नेहरू नगर स्टेट मांडवा बस्ती में देर रात आग लग गई, जिसमें कई घरों को नुकसान पहुंचा है. प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द पीड़ितों की लिस्ट तैयार करें और तत्काल मुआवजा भी देने का काम करें, इसके अलावा सरकार की ओर से सभी पीड़ितों की मदद की जाएगी, किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार उनके घर दोबारा तैयार करवा कर देगी.
इसके अलावा उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था भी प्रशासन की तरफ से किया गया है, इसके अलावा सभी पीड़ितों को विधायक निधि से भी मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी. जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि आग किन कारणों से लगी है, इसकी भी जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, साथ ही बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश भी जिला प्रशासन को दिए गए हैं, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो.
फिलहाल इन सभी परिवारों को पास के ही कम्युनिटी हाल में रुकने की व्यवस्था की गई है, साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक इनके घर बनकर तैयार नहीं हो जाते हैं, तब तक इनके खाने पीने की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की जाए.