भोपाल। प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति अब बयानों को लेकर गरमाने लगी है. कांग्रेस के विधायकों द्वारा दिए जा रहे विवादित बयान पर बीजेपी अब हमलावर हो गई है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने विवादित ट्वीट करने के बाद विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने भी विवादित बयान दिया था. बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दोनों विधायकों को तत्काल पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है.
बेटियों को अपमानित करना अपने आम में शर्मनाक
बीजेपी विधायक कृष्णा गौर का कहना है कि पिछले दो दिनों से कांग्रेस के विधायकों द्वारा महिलाओं और बेटियों को जो अपमानित करने के बयान आ रहे हैं. ये अपने आप में बहुत शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि कांग्रेस विधायकों को ऐसी अनर्गल बयानबाजी करने की छूट मिली हुई है, जिससे महिलाएं अपमानित हो. उन्होंने कहा कि देश में नारियों का अपमान करने का हक किसी को नहीं है.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मांग
कृष्णा गौर ने कहा कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भी एक दिन पहले ही बेटियों को अपमानित करते हुए बयान दिया था, उसके बाद बीजेपी महिला मोर्चा ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. महिला मोर्चा की नेताओं ने सोनिया गांधी से अपील की थी कि उनके मन में महिलाओं और बेटियों को लेकर थोड़ा सा भी सम्मान है तो ऐसे नाकारा कांग्रेस के विधायकों को तत्काल पार्टी से बाहर निकाल दें.
शशांक भार्गव को मिलनी चाहिए सजा
कृष्णा गौर ने कहा कि आज विदिशा के विधायक शशांक भार्गव ने भी एक बयान दिया है, जो बेहद ही शर्मनाक है. उनके बयान से लगता है कि कांग्रेस की यही संस्कृति है जिसका वे पालन कर रहे हैं. हम पूछना चाहते हैं कांग्रेस के बीच काम करने वाले लोगों ने क्या इस विचारधारा को अपना लिया है कि महिलाओं का केवल अपमान ही किया जाए. शशांक भार्गव ने जो बयान दिया है उससे पूरी नारी जाति को अपमानित किया गया है. इस बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम है. कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव जैसे व्यक्ति को उनके दिए गए बयान पर सजा मिलनी चाहिए.
दोनों विधायकों को तत्काल पार्टी से करें बाहर
उन्होंने कहा कि इस देश में नारियों का अपमान करने का हक किसी को नहीं है. अगर कांग्रेस की संस्कृति महिलाओं का सम्मान करने की नहीं है तो कांग्रेसी अपमानित भी नहीं कर सकती है. इस तरह के बयान के बाद पूरी महिला जाति में आक्रोश व्याप्त हैं. कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने केंद्रीय मंत्री को लेकर जो बयान दिए है उसे लेकर तत्काल उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मांग करते हैं कि ऐसे विधायकों को पार्टी से तत्काल बाहर निकालने का काम करें. चाहे वह जीतू पटवारी हो या शशांक भार्गव पार्टी से बाहर निकालना चाहिए.