ETV Bharat / state

School Reopening: देश के इन राज्यों में 1 सितंबर से खोले जाएंगे स्कूल, जानें- क्या हैं नियम और प्रोटोकॉल

कोरोना संक्रमण के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में लंबे समय से स्कूल कॉलेज बंद थे. अब जब कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की जाने लगी है, तो कई महीनों से बंद स्कूल और कॉलेज फिर से खुलने जा रहे हैं. ऐसे में राज्य स्तर पर स्कूल खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक सितंबर से मध्य प्रदेश, यूपी और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों ने स्कूलों में नई कक्षाएं शुरू किए जाने का आदेश जारी कर दिए हैं.

rules and protocols of schools
1 सितंबर से खोले जाएंगे स्कूल
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:48 AM IST

हैदराबाद। कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में निरंतर कमी के चलते कई महीनों से बंद स्कूल (School) और कॉलेज (Collage) अब धीरे-धीरे खुलने जा रहे हैं. ऐसे में राज्य स्तर पर स्कूल खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक सितंबर से मध्य प्रदेश, यूपी और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों ने स्कूलों में नई कक्षाएं शुरू किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

एमपी में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य
मध्यप्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ 1 सितंबर से खोले जाएंगे, स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बावत आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए लिखा- प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे. इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी. स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें.

यूपी में एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल
वहीं, उत्तर प्रदेश में एक सितंबर से कक्षा-1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. प्रदेश में इससे पहले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 16 अगस्त को ही खोल दिए गए थे. इसके अलावा 24 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल खोले दिए गए थे. प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रबंधन को स्कूल में शक्ति से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली में कब से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
इसके अलावा दिल्ली में भी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान एक सितंबर से खुल जाएंगे, यहां स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे, जबकि आठ सितंबर से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोले जा सकते हैं. इस दौरान स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा. बच्चों को अभिभावकों की मंजूरी के बिना स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

एक सितंबर से गुलजार होंगे स्कूल! दिल्ली-एमपी में 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होंगी कक्षाएं

जानें इन राज्यों में कब से खुलेंगे स्कूल
तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 6 सितंबर तक बढ़ा दिया है. इस दौरान सभी कॉलेजों को 1 सितंबर से रोटेशन के आधार पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा राजस्थान और तमिलनाडु में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल एक सितंबर खोले जाएंगे.

हैदराबाद। कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में निरंतर कमी के चलते कई महीनों से बंद स्कूल (School) और कॉलेज (Collage) अब धीरे-धीरे खुलने जा रहे हैं. ऐसे में राज्य स्तर पर स्कूल खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक सितंबर से मध्य प्रदेश, यूपी और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों ने स्कूलों में नई कक्षाएं शुरू किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं.

एमपी में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य
मध्यप्रदेश में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ 1 सितंबर से खोले जाएंगे, स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बावत आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए लिखा- प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे. इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी. स्कूल प्रबंधन और अभिभावक इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करें.

यूपी में एक सितंबर से खुलेंगे स्कूल
वहीं, उत्तर प्रदेश में एक सितंबर से कक्षा-1 से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे. प्रदेश में इससे पहले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 16 अगस्त को ही खोल दिए गए थे. इसके अलावा 24 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल खोले दिए गए थे. प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रबंधन को स्कूल में शक्ति से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

दिल्ली में कब से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
इसके अलावा दिल्ली में भी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान एक सितंबर से खुल जाएंगे, यहां स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए ही स्कूल खोले जाएंगे, जबकि आठ सितंबर से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोले जा सकते हैं. इस दौरान स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा. बच्चों को अभिभावकों की मंजूरी के बिना स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

एक सितंबर से गुलजार होंगे स्कूल! दिल्ली-एमपी में 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होंगी कक्षाएं

जानें इन राज्यों में कब से खुलेंगे स्कूल
तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को 6 सितंबर तक बढ़ा दिया है. इस दौरान सभी कॉलेजों को 1 सितंबर से रोटेशन के आधार पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ काम करने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा राजस्थान और तमिलनाडु में नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल एक सितंबर खोले जाएंगे.

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.