ETV Bharat / state

International Youth Day: कब और क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, जानें क्या है 2021 की थीम - अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर निबंध

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत 1999 में की गई और पहली बार साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया. इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं की आवाज उठाना और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए होता है.

International Youth Day 2021
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2021
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:00 AM IST

International Youth Day: आपने यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि 'युवा किसी भी देश की ताकत होते हैं'. इसी ताकत का एहसास कराने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. किसी भी देश की युवा आबादी उसके सामर्थ्य और प्रगति को दर्शाती है. संयुक्त राष्ट्र हर साल युवा दिवस पर एक थीम जारी करता है. इस साल भी एक थीम जारी की गई है. युवा दिवस क्यों, कैसे और कब से मनाया जा रहा है? आएये जानते हैं, इससे जुड़ी खास बातें.

कब मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (When International Youth Day Celebrated)
हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. 17 दिसंबर 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने युवा दिवस मनाने का फैसला लिया. यह फैसला युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन द्वारा 1998 में दिए गए सुझाव के बाद लिया गया. पहली बार साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कैसे मनाते हैं (How to celebrate International Youth Day )

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के लिए हर साल संयुक्त राष्ट्र एक थीम का चयन करता है. इस थीम पर ही दुनिया भर में युवाओं को जागरूक करने और उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. आम तौर पर इन कार्यक्रमों में परेड, म्यूजिक कॉन्सर्ट, प्रदर्शनियां का आयोजन होता है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र विभिन्न संचार माध्यमों से दुनियाभर में युवाओं के साथ संवाद होता है.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2021 का थीम ( International Youth Day Theme 2021)

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के पर एक थीम चुनाव किया है. इस बार की थीम है, 'खाद्य प्रणाली में बदलावः मानव को लिए युवाओं का नवाचार' (Transforming Food Systems: Youth Innovation for Human).

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस खासः इस थीम के साथ आगे बढ़ेगा भारत

दुनिया की 10 सबसे महत्वपूर्ण युवा हस्तियां (World top ten youth personality)

  • मलाला यूसुफजई (लड़कियों की शिक्षा के लिए पाकिस्तानी एक्टिविस्ट)
  • नीरज चोपड़ा (ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट)
  • ग्रेटा थुनबर्ग (पर्यावरण एक्टिविस्ट)
  • आनंद कुमार (गणितज्ञ)
  • अरन्या जौहर (सोशल मीडिया सेंसेशन, "ब्राउन गर्ल की गाइड सीरीज","Brown girl's guide series")
  • अयान चावला (सबसे कम उम्र के सीईओ)
  • रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स के सीईओ)
  • अफरोज शाह (पर्यावरण एक्टिविस्ट)
  • पी.वी. सिंधु (बैडमिंटन खिलाड़ी)
  • अदिति गुप्ता (भारतीय लेखक और मेन्स्त्रुपेडिया कॉमिक की सह-संस्थापक)
  • लक्ष्मी अग्रवाल (सोशल एक्टिविस्ट फाइटिंग एसिड सर्वाइवर)

International Youth Day: आपने यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि 'युवा किसी भी देश की ताकत होते हैं'. इसी ताकत का एहसास कराने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. किसी भी देश की युवा आबादी उसके सामर्थ्य और प्रगति को दर्शाती है. संयुक्त राष्ट्र हर साल युवा दिवस पर एक थीम जारी करता है. इस साल भी एक थीम जारी की गई है. युवा दिवस क्यों, कैसे और कब से मनाया जा रहा है? आएये जानते हैं, इससे जुड़ी खास बातें.

कब मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (When International Youth Day Celebrated)
हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. 17 दिसंबर 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने युवा दिवस मनाने का फैसला लिया. यह फैसला युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन द्वारा 1998 में दिए गए सुझाव के बाद लिया गया. पहली बार साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कैसे मनाते हैं (How to celebrate International Youth Day )

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के लिए हर साल संयुक्त राष्ट्र एक थीम का चयन करता है. इस थीम पर ही दुनिया भर में युवाओं को जागरूक करने और उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. आम तौर पर इन कार्यक्रमों में परेड, म्यूजिक कॉन्सर्ट, प्रदर्शनियां का आयोजन होता है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र विभिन्न संचार माध्यमों से दुनियाभर में युवाओं के साथ संवाद होता है.

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2021 का थीम ( International Youth Day Theme 2021)

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के पर एक थीम चुनाव किया है. इस बार की थीम है, 'खाद्य प्रणाली में बदलावः मानव को लिए युवाओं का नवाचार' (Transforming Food Systems: Youth Innovation for Human).

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस खासः इस थीम के साथ आगे बढ़ेगा भारत

दुनिया की 10 सबसे महत्वपूर्ण युवा हस्तियां (World top ten youth personality)

  • मलाला यूसुफजई (लड़कियों की शिक्षा के लिए पाकिस्तानी एक्टिविस्ट)
  • नीरज चोपड़ा (ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट)
  • ग्रेटा थुनबर्ग (पर्यावरण एक्टिविस्ट)
  • आनंद कुमार (गणितज्ञ)
  • अरन्या जौहर (सोशल मीडिया सेंसेशन, "ब्राउन गर्ल की गाइड सीरीज","Brown girl's guide series")
  • अयान चावला (सबसे कम उम्र के सीईओ)
  • रितेश अग्रवाल (ओयो रूम्स के सीईओ)
  • अफरोज शाह (पर्यावरण एक्टिविस्ट)
  • पी.वी. सिंधु (बैडमिंटन खिलाड़ी)
  • अदिति गुप्ता (भारतीय लेखक और मेन्स्त्रुपेडिया कॉमिक की सह-संस्थापक)
  • लक्ष्मी अग्रवाल (सोशल एक्टिविस्ट फाइटिंग एसिड सर्वाइवर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.