ETV Bharat / state

Ravivaar Mantra: सूर्य देव का एक ऐसा मंत्र जिससे छंटता है जीवन का अंधेरा - Do Avoid These Things On Sunday

रविवार की प्रकृति ध्रुव है. हिन्दू धर्म में इसे सर्वश्रेष्ठ वार माना गया है. इस दिन भगवान भास्कर और विष्णु की आराधना होती है. कहते हैं अच्छे स्वास्थ्य के लिए रविवार के दिन उपवास रखने का चलन है. मान्यता अनुसार इस दिन बहुत कुछ ऐसा है जिसे करने से लाभ होता है, लेकिन ऐसा भी बहुत कुछ है जो रविवार को न करें तो बेहतर है. जानते हैं कुछ ऐसा ही जिसे जान कर आप कह सकते हैं अरे! ऐसा भी होता है साथ ही एक ऐसा मंत्र जो सूर्य को समर्पित है.

lord Surya puja on Sunday
रविवार को सूर्य और विष्णु उपासना करें
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 6:59 AM IST

भोपाल। रविवार भगवान भास्कर यानी सूर्य देव (Lord Surya) (Sun God) और भगवान विष्णु को समर्पित है. जो इस दिन उपवास रखते हैं वो तैलीय और नमक युक्त भोजन नहीं करते. इस दिन लाल रंग का फूल भगवान को समर्पित करना चाहिए और संभव हो तो लाल रंग के वस्त्र को धारण भी किया जा सकता है.

सर्वप्रथम सूर्य भगवान का उल्लेख ऋगवेद में मिलता है. उन्हें 108 नाम प्राप्त हुए. जिससे स्पष्ट होता है कि वो एक सम्पर्ण देवता हैं. हालांकि सूर्य को हमारे धार्मिक ग्रंथों ने 23 नामों से पुकारा है. जिसमें आदिदेव, रुद्र, ब्रह्मा, धनवंतरी, आदित्य जैसे नाम शामिल है.

आइए जानते हैं रविवार को क्या नहीं करना चाहिए यदि आप करते हैं तो इससे आपका नुकसान हो सकता है.

Surya Mantras On Sunday: भगवान भास्कर के खास Mantra करेंगे दुखों का अंत

ये कार्य न करें : (Do Avoid These Things On Sunday)

इस दिन पश्‍चिम और वायव्य दिशा में यात्रा न करें. इन दिशाओं में यात्रा करना जरूरी हो तो रविवार को दलिया, घी या पान खाकर या इससे पहले पांच कदम पीछे चलकर ही इस दिशा में जाएं क्योंकि इस दिन खासकर पश्‍चिम में दिशा शूल रहता है. रविवार को तांबे से निर्मित चीजों को बेचने से बचना चाहिए. तांबे के अलावा सूर्य से संबंधित अन्य धातु या वस्तुएं भी ना बेचें.

इस दिन नीले, काले, कत्थई और ग्रे कलर के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. काले या नीले से मिलते जुलते कपड़े भी ना पहनें. रविवार को नमक नहीं खाना चाहिए. कहते हैं इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है. खास कर सूर्यास्त के बाद.

आमतौर पर लोग रविवार को ही बाल कटाते हैं परंतु मान्यता है कि इस दिन बाल कटाने से सूर्य कमजोर होता है. इस दिन तेल मालिश भी नहीं करते हैं क्योंकि यह सूर्य का दिन होता है और तेल शनि का होता है.

इस मंत्र का करें जाप (Sunday Mantra)

जपाकुसुमसंकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम् .

तमोऽरिंम सर्वपापघ्नं प्रणतोऽस्मि दिवाकरम् ..

Japa Kusuma Sankasham, Kashyapeyam Mahadyutim

Tamorim Sarva Papaghnam Pranatosmi Divakaram

अर्थ- जपा यानी गुड़हल के फूल की तरह जिसकी कांति है, कश्यप से जो उत्पन्न हुए हैं, अंधकार जिनका शत्रु है, जो सभी पापों को नष्ट कर देते हैं उनसूर्य भगवान को मैं प्रणाम करता हूं.

भोपाल। रविवार भगवान भास्कर यानी सूर्य देव (Lord Surya) (Sun God) और भगवान विष्णु को समर्पित है. जो इस दिन उपवास रखते हैं वो तैलीय और नमक युक्त भोजन नहीं करते. इस दिन लाल रंग का फूल भगवान को समर्पित करना चाहिए और संभव हो तो लाल रंग के वस्त्र को धारण भी किया जा सकता है.

सर्वप्रथम सूर्य भगवान का उल्लेख ऋगवेद में मिलता है. उन्हें 108 नाम प्राप्त हुए. जिससे स्पष्ट होता है कि वो एक सम्पर्ण देवता हैं. हालांकि सूर्य को हमारे धार्मिक ग्रंथों ने 23 नामों से पुकारा है. जिसमें आदिदेव, रुद्र, ब्रह्मा, धनवंतरी, आदित्य जैसे नाम शामिल है.

आइए जानते हैं रविवार को क्या नहीं करना चाहिए यदि आप करते हैं तो इससे आपका नुकसान हो सकता है.

Surya Mantras On Sunday: भगवान भास्कर के खास Mantra करेंगे दुखों का अंत

ये कार्य न करें : (Do Avoid These Things On Sunday)

इस दिन पश्‍चिम और वायव्य दिशा में यात्रा न करें. इन दिशाओं में यात्रा करना जरूरी हो तो रविवार को दलिया, घी या पान खाकर या इससे पहले पांच कदम पीछे चलकर ही इस दिशा में जाएं क्योंकि इस दिन खासकर पश्‍चिम में दिशा शूल रहता है. रविवार को तांबे से निर्मित चीजों को बेचने से बचना चाहिए. तांबे के अलावा सूर्य से संबंधित अन्य धातु या वस्तुएं भी ना बेचें.

इस दिन नीले, काले, कत्थई और ग्रे कलर के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. काले या नीले से मिलते जुलते कपड़े भी ना पहनें. रविवार को नमक नहीं खाना चाहिए. कहते हैं इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है. खास कर सूर्यास्त के बाद.

आमतौर पर लोग रविवार को ही बाल कटाते हैं परंतु मान्यता है कि इस दिन बाल कटाने से सूर्य कमजोर होता है. इस दिन तेल मालिश भी नहीं करते हैं क्योंकि यह सूर्य का दिन होता है और तेल शनि का होता है.

इस मंत्र का करें जाप (Sunday Mantra)

जपाकुसुमसंकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम् .

तमोऽरिंम सर्वपापघ्नं प्रणतोऽस्मि दिवाकरम् ..

Japa Kusuma Sankasham, Kashyapeyam Mahadyutim

Tamorim Sarva Papaghnam Pranatosmi Divakaram

अर्थ- जपा यानी गुड़हल के फूल की तरह जिसकी कांति है, कश्यप से जो उत्पन्न हुए हैं, अंधकार जिनका शत्रु है, जो सभी पापों को नष्ट कर देते हैं उनसूर्य भगवान को मैं प्रणाम करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.