भोपाल। हमीदिया अस्पताल में हीमोफीलिया के मरीजों को जरूरी किट का मुफ्त वितरण किया गया. सीएसआर फंड और हीमोफीलिया सोसाइटी ऑफ इंडिया की मदद से ये किट मरीजों को दिया गया, ताकि खून बहने पर इसे मरीज को तत्काल दिया जा सके.
हीमोफीलिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें छोटी सी चोट लगने पर भी बहुत ज्यादा खून बहता है. ऐसी स्थिति में प्राथमिक उपचार नहीं मिलने पर मरीज की हालात गंभीर हो सकती है. हीमोफीलिया के मरीजों में खून जमने के लिए जरूरी तत्व फैक्टर 8 या 9 नहीं होते हैं, जिसके चलते छोटी सी चोट लगने पर भी खून बहने लगता है.
हीमोफीलिया सोसाइटी के सचिव डॉक्टर आरके निगम ने बताया कि भोपाल में करीब 350 मरीज रजिस्टर्ड हैं, जिनका इलाज हमीदिया अस्पताल में ही हो पाता है क्योंकि इसकी किट बहुत महंगी आती है. इसके इलाज के लिए मिलने वाली यूनिट की कीमत 10 रुपये से 32 रुपये प्रति किट है और हर 12 घन्टे में मरीज को करीब 300 से 500 यूनिट देना जरूरी होता है.